India vs Australia Perth Match: ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक पर्थ (Perth) में 19 अक्टूबर को भारत व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच में हमें दो युवा खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं, जिन्हें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी काफी पसंद करते हैं। तो आइए उन दोनों खिलाड़ियों के बारे में और इस मैच के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ ऑस्ट्रेलिया में 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से हमें दो युवा खिलाड़ी डेब्यू करते नजर आ सकते हैं।
इन दो युवाओं को मिल सकता है डेब्यू का चांस
पर्थ स्टेडियम (Australia Perth Stadium) में हमें जो दो खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) हैं। इन दोनों ने बाकि फॉर्मेट में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वनडे में भी डेब्यू करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. अर्जुन तेंदुलकर का ‘तूफानी अवतार’, 2 छक्के 16 चौके जड़ते हुए रणजी में ठोका यादगार शतक
कुछ ऐसा है दोनों का लिस्ट ए करियर
24 वर्षीय ध्रुव जरेल ने अब तक 10 लिस्ट ए मैचों की 7 पारियों में 189 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 77 का रहा है। बात करें नीतीश कुमार रेड्डी की तो 22 साल के इस ऑल राउंडर ने 22 लिस्ट ए मैचों की 15 पारियों में चार अर्धशतकों के साथ 403 रन बनाए हैं। बेस्ट स्कोर नाबाद 60 रन है। इसके अलावा वह 14 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं।
Perth Optus Stadium getting ready for the Australian summer of cricket 🤩🔥 pic.twitter.com/IID63juo3W
— Ragav 𝕏 (@ragav_x) October 10, 2025
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में हमें पर्थ (Perth) में ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह भी खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौनसा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेगा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल।