टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है और जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
Team India की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी।
रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से ओडीआई क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इनका कार्यकाल बेहद ही सफल रहा है। इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025, एशिया कप 2018 और एशिया कप 2023 जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जिताए हैं। कहा जा रहा है कि, ओडीआई वर्ल्डकप 2027 तक ये टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए स्क्वाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। कहा जा रहा है कि, लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज आवेश खान और मुकेश कुमार को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है। इनके साथ ही भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में रियान पराग को भी चुना जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं और कह रहे हैं कि, ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारतीय परचम लहरा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ओडीआई सीरीज के लिए शेड्यूल
- पहला वनडे मैच – 19 अक्टूबर, पर्थ
- दूसरा वनडे मैच – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे मैच – 25 अक्टूबर, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
डिस्क्लेमर – अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।