Posted inIndia vs Australia

दूसरे टी20 से ठीक पहले इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बॉल लगने से हुआ निधन, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी पसरा मातम

This Australian cricketer passed away after being hit by a ball just before the second T20 match, and there was mourning in the Indian team's dressing room as well.

India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है और इस मुकाबले के लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है। चूंकि पहला मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था।

लेकिन इस मैच से पहले ही एक ऐसी खबर आई है, जिसने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है। यह खबर एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australia) से जुड़ी हुई है, जिसका अचानक गेंद लगने की वजह से निधन हो गया है।

इस Australian खिलाड़ी का हुआ निधन

Ben Austin Death
Ben Austin Death

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 17 साल के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन (Ben Austin) का निधन हुआ है। बेन ऑस्टिन का निधन प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद लगने की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को अपने क्लब के नेट प्रैक्टिस सेशन में एक ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे।

उस दौरान उन्होंने हेलमेट पहना और अन्य उपकरण पहने हुए थे। मगर गेंद उनके सिर व गर्दन के पास लगी और चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने लाख कोशिशों के बाद भी बुधवार को उनका निधन हो गया।

फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने कही ये बात

17 साल के युवा सितारे बेन ऑस्टिन के निधन पर उनके स्थानीय क्लब फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए दुख जताया। क्लब ने कहा कि वो बेन के निधन से पूरी तरह टूट चुके हैं। उनका जाना उनके पूरे क्रिकेट परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। क्लब की मानें तो बेन न सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी, बल्कि एक अच्छे इंसान व प्रेरणादायक साथी भी थे, जो हमेशा अपने साथी खिलाड़ियों के संग मिल जुलकर रहते थे।

यह भी पढ़ें: कप्तान पद से हटाए जाने से गुस्साए रिजवान ने किया पाकिस्तान छोड़ने का फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

गेंद और बल्ले के थे जादूगर

जानकारी के मुताबिक बेन ऑस्टिन प्रतिभा की खान थे। वह गेंद और बल्ले दोनों से खेल का रुख बदलने की काबिलियत रखते थे। वह एक ऑलराउंडर थे, जो टीम में दो खिलाड़ियों का काम करते नजर आते थे। लेकिन अब वह हम सभी के बीच नहीं रहे हैं।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे कई हादसे

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर की इस खेल में मौत हुई है। सबसे बड़ा किस्सा ऑस्ट्रेलिया के ही फिलिप ह्यूज का है, जो कि एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय सर पर गेंद लगने की वजह से मृत्य सइया पर लेट गए थे। इसके अलावा भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसने इस जेंटलमेन गेम की छवि धूमिल की है।

FAQs

बेन ऑस्टिन की उम्र कितनी है?

बेन ऑस्टिन की उम्र 17 साल है।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कैनबरा के बाद मेलबर्न टी20 में भी जगह देने की जिद्द पर अड़े कोच गंभीर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!