Sanju Samson: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। चूंकि रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी जगह हमें एक दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते दिखाई दे सकता है, जो पलक झपकते मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखता है।
तीसरी मैच से ड्रॉप हो सकते हैं Sanju Samson

मालूम हो कि जब से शुभमन गिल की इंडियन टी20 टीम में वापसी हुई है। तब से संजू सैमसन (Sanju Samson) को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी पड़ रही है और वहां पर वह पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे हैं। हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले के दौरान वह सिर्फ 2 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।
इससे पहले भी वह कई मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। इसके चलते मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा जितेश शर्मा को मौका दे सकती है।
जितेश शर्मा कर सकते हैं 11 में एंट्री
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ तीसरे टी20 मैच में हमें जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि जितेश शर्मा का मिडिल ऑर्डर में काफी तगड़ा रिकॉर्ड रहा है। आईपीएल 2025 के दौरान उन्होंने कई बार ताबड़तोड़ पारियां खेली थी, जिसकी वजह से आरसीबी पहली बार चैंपियन बनने में सफल रही थी और वो इंडिया को भी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में मदद कर सकते हैं।
कुछ ऐसा है जितेश शर्मा का रिकॉर्ड
जितेश शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 रन बनाए हैं। लेकिन ओवरऑल 141 टी20 मैचों की 127 पारियों में वह 2886 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27.22 की औसत और 152.29 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस बीच उन्होंने 106 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। 2025 आईपीएल में जितेश ने 11 पारियों में 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे।
2 नवंबर को होगा यह मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट के निंजा स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर पाएगी या फिर नहीं। चूंकि इस समय इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है।
यह भी बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने होबार्ट में आज तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है और उसे वहां की स्थिति का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। ऐसे में इंडिया को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है।

