Posted inIndia vs Australia

IND vs UAE मैच से पहले इस तेज गेंदबाज ने लिया Retirement, पड़ोसियों के खिलाफ खेलते हुए झटके थे 2 बार 5 विकेट हॉल

Retirement

Retirement: एशिया कप (Asia Cup) का शांखनाद हो चुका है। आज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच खेला जाना है। इसके बाद कल भारत अपने जंग का आगाज करेगी। भारतीय टीम (Team India) 10 सितंबर को यूएई के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी।

लेकिन इस मैच से पहले ही भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। जिस गेंदबाज ने अपने पड़ोसियों मुल्को के खिलाफ खेलते हुए 2 बार 5 विकेट हॉल झटके थे। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसने एशिया कप (Asia Cup) से ठीक पहले अपने संन्यास की घोषणा कर दी है?

IND vs UAE मैच से पहले गेंदबाज ने लिया Retirement

Usman Khan Shinwari

कल से भारत एशिया कप (Asia Cup) में अपने जंग का आरंभ कर देगा। कल भारत को  यूएई के साथ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलना है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी। जिसके लिए दोनो टीमें पहले ही तैयार है। लेकिन इस मैच से पहले एक बुरी खबर आ रही है।

दरअसल एक खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से ठीक पहले अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा दिया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी उस्मान खान शिनवारी हैं। वह मौजूदा एशिया कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह 2018 में एसीसी पुरुष वनडे एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे।

पड़ोसी मुल्क के खिलाफ लिए 2 फाइव विकेट हॉल

31 साल के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने लगभग 30 से ज्यादा मैच में पाकिस्तान का नेतृत्व किया है। पाक के लिए खेले गए इन मैचों में उस्मान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के खिलाफ आया था। उस्मान खान ने श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे मैच में 5 विकेट हॉल लिया था। उन्होंने यह कारनामा साल 2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 5/34 और 2019 में कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में 5/51 किया था।

यह भी पढ़ें: इधर मात्र 24 घंटे में शुरू होना था Asia Cup, उधर स्टार खिलाड़ी India-Australia series से चोट के चलते हुआ बाहर

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

अगर उस्मान खान के करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल  34 मैच खेले हैं। जिनमें टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूप शामिल है। उस्मान ने अपने करियर में केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने महज एक विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 वनडे मैच में 34 विकेट लिए हैं। वहीं उस्मान 16 टी20 मैच का हिस्सा भी रहे हैं। जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं।

उस्मान खान ने आखिरी इंटरनेशनल मैच कब खेला था?
उस्मान खान ने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था।

उस्मान खान ने कुल कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं?
उस्मान खान ने कुल 34 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 प्राइज मनी से कई गुना महंगी है हार्दिक पंड्या की घड़ी, कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!