Shubman Gill: किस्मत भी गजब का खेल खेलती है, जो टैलेंटेड होते हैं उन्हें मौका नहीं मिलता और जिसमें रत्ती भर भी टैलेंट नहीं होता वह दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्की करते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस समय इंडियन क्रिकेट में सबसे ज्यादा हेट किया जा रहा है और उसे सबसे नकारा बताया जा रहा है। लेकिन इन सब चीजों के बावजूद वह भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 19 अक्टूबर को होने जा रहे पर्थ वनडे मैच में खेलते नजर आएगा।
पर्थ वनडे मैच में खेलते दिखेगा यह खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Odi Series) क्रिकेट टीम के बीच 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस वनडे मैच का हर किसी को इंतजार है, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आने वाले हैं।
हालांकि इन दोनों के अलावा लोगों का ध्यान है हर्षित राणा के ऊपर, क्योंकि हर्षित को भी स्क्वाड में चुना गया है और वह प्लेइंग 11 में भी हमें दिखाई देंगे। उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देना कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की सबसे बड़ी मजबूरी है।
इस मजबूरी की वजह से कप्तान Shubman Gill देंगे मौका

बता दें कि हर्षित राणा एशिया कप 2025 के चैंपियन टीम का हिस्सा रहे और उन्हें जितने भी मौके मिले उनमें अच्छा किया। इससे पहले वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे थे और उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट लिए थे। वहीं अब तक वो 5 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा इस समय भारत की वनडे टीम में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज नहीं हैं, जिस वजह से न चाहते हुए भी कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को हर्षित राणा को खिलाना ही पड़ेगा।
इन सबके अलावा सबसे बड़ा कारण है राणा का गंभीर कनेक्शन। गौतम गंभीर इन दिनों राणा को खुलेआम सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में कप्तान बने रहने के लिए और अपनी कप्तानी बचाए रखने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को न चाहते हुए भी गंभीर की हर बात माननी पड़ेगी।
GAMBHIR ABOUT TROLLING HARSHIT RANA:
“It’s a little shameful that you are targeting a 23 year old personally – Harshit’s father is not an ex chairman. It is not fair that you target an individual. Social media trolling is just not right & imagine the mindset. Anyone’s kid will… pic.twitter.com/EcKIyCWkMU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 14, 2025
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास लेंगे Rohit-Kohli? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
कुछ ऐसा है हर्षित का ओवरऑल करियर
23 साल के हर्षित राणा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है और अब तक उन्होंने 10 मैचों की 11 पारियों में 19 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 31 रन देकर चार विकेट है। टेस्ट में उन्होंने 4, वनडे में 10 और टी20 में 5 विकेट लिए हैं। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 50, लिस्ट ए में 35 और टी20 में 48 बार बल्लेबाजों का शिकार किया है।