Posted inIndia vs Australia

नेपाल से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की आँखों का तारा होने की वजह से खेल गया पर्थ ODI

This player isn't fit to play for Nepal, but he was the apple of coach Gautam Gambhir's eye and made it to the Perth ODI.

एक समय था जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच नहीं बने थे तो वह कई खिलाड़ियों के बेवजह मौका मिलने पर सवाल खड़े करते थे। वह लगातार नेपोटिज्म और अन्य चीजों की बातें करते नजर आते थे। लेकिन जब से कोच बने हैं वह खुद नेपोटिज्म कर रहे हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे वह लगातार सिर्फ और सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से टीम में मौका दे रहे हैं। यही कारण है कि उस खिलाड़ी को पर्थ में हुए वनडे मैच में भी खेलने का मौका मिला वरना असल में फैंस उसे नेपाल जैसी छोटी टीम के लिए भी खेलने के लायक नहीं समझते हैं।

नेपाल से भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी

Harshit Rana
Harshit Rana

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा (Harshit Rana) हैं। बता दें कि हर्षित आईपीएल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं। इस वजह से गंभीर हमेशा उनपर मेहरबान रहते हैं। कुछ समय पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी गंभीर ने राणा का पक्ष लिया था और उन्हें पर्थ वनडे में मौका भी मिला। लेकिन वह बेहद ही खराब प्रदर्शन करते दिखाई दिए।

गेंद और बल्ले दोनों से रहे फ्लॉप

19 अक्टूबर को पर्थ में हुए वनडे मैच में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने बल्लेबाजी के दौरान दो गेंद पर एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर के स्पैल में 27 रन दिए और एक भी सफलता अर्जित नहीं की।

इसके परिणाम स्वरुप टीम इंडिया पहला वनडे मैच हार गई और सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई। हालांकि सिर्फ हर्षित ही नहीं बल्कि बाकि के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा। मगर उन्होंने पीछे कुछ समय में काफी अच्छा किया है और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है। लेकिन हर्षित राणा ने अभी बेहद ही कम मुकाबले खेले हैं और उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4…. रोहित शर्मा का जलवा! ताबड़तोड़ 52 गेंदों में किया काम तमाम, टीम इंडिया को दिलाई आसान जीत

कुछ ऐसा है हर्षित राणा का करियर

23 साल के हर्षित राणा (Harshit Rana) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अब तक कुल 11 मैच खेले हैं और इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 19 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दो टेस्ट में चार विकेट, छह वनडे में 10 विकेट और तीन टीमें पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं।

उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो वह भी कुछ खास नहीं है। अब तक उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैचों की 23 पारियों में 50 विकेट, 22 लिस्ट ए मैचों की 22 पारियों में 35 विकेट और 41 टी20 मैचों की 39 पारियों में 48 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास में 499, लिस्ट ए में 103 और टी20 में 72 रन निकले हैं।

FAQs

हर्षित राणा की उम्र कितनी है?

हर्षित राणा की उम्र 23 साल है।

हर्षित राणा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?

हर्षित राणा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 19 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: कप्तान गिल ने बना लिया मन, एडिलेड वनडे में इन 4 खिलाड़ियों से उठवाएंगे सिर्फ पानी की बोतलें, नहीं देंगे XI में मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!