गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं तब से उनके फैसले काफी हैरान करने वाले रहे हैं। उन्होंने अक्सर अच्छे खिलाड़ियों को ड्राप कर फ्लॉप खिलाड़ियों को तवज्जो दी है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए भी हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गंभीर लगातार टीम में मौका दे रहे हैं और उसकी वजह से उसे हार का स्वाद चखना पड़ रहा है।
इस खिलाड़ी पर मेहरबान हैं Gautam Gambhir

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय जिस खिलाड़ी पर मेहरबान हैं वह कोई और नहीं बल्कि 22 साल के नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) है। नितीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनों मैचों में खेलने का मौका मिला और खबरें आ रही हैं कि वह लास्ट मैच में भी खेलते नजर आएंगे।
लेकिन फैंस की मानें और हकीकत में भी वह खेलने के लायक नहीं हैं। यहां तक की कई फैंस तो उन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से भी खेलने के लायक नहीं समझते हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा है।
दोनों मैचों में फ्लॉप हुए हैं नीतीश कुमार रेड्डी
22 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुए वनडे मैच में नाबाद 19 रन बनाए और इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले सके। वहीं दूसरे वनडे मैच में वह केवल आठ रन बना पाए और एक बार फिर कोई भी विकेट नहीं चटका सके। यही कारण है कि फैंस उन्हें खिलाने के पक्ष में नहीं है।
फैंस का कहना है या तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पूरा एक प्रॉपर बेटर खिलाना चाहिए, जिससे बैटिंग और मजबूत हो या फिर एक प्रॉपर गेंदबाज जिससे गेंदबाजी बेहतरीन रहे। चूंकि रेड्डी न ही गेंदबाजी से कुछ कर पा रहे हैं और न ही बल्लेबाजी से।
कुछ ऐसा है नितीश का ओवरऑल लिस्ट ए करियर
22 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक केवल दो ही वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27 रन बनाया है और एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। ओवरऑल 24 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 430 रन बनाने के साथ ही साथ 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़ा है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है लास्ट मैच
बताते चलें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का लास्ट वनडे मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। तो देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी या नहीं और क्या एक बार फिर नीतीश कुमार रेड्डी ही प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आएंगे।
ज्ञात हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लास्ट मैच जब खेला था तब उसे उसमें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे मुकाबला साल 2020 में हुआ था। इस दौरान इंडिया को 51 रनों से हार नसीब हुई थी।