Posted inIndia vs Australia

जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे शुरू के 2 ODI की तरह तीसरे में भी मौका देने को रेडी

This player isn't good enough to play against Zimbabwe, but coach Gautam Gambhir is ready to give him a chance in the third ODI, just like in the first two.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं तब से उनके फैसले काफी हैरान करने वाले रहे हैं। उन्होंने अक्सर अच्छे खिलाड़ियों को ड्राप कर फ्लॉप खिलाड़ियों को तवज्जो दी है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए भी हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गंभीर लगातार टीम में मौका दे रहे हैं और उसकी वजह से उसे हार का स्वाद चखना पड़ रहा है।

इस खिलाड़ी पर मेहरबान हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय जिस खिलाड़ी पर मेहरबान हैं वह कोई और नहीं बल्कि 22 साल के नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) है। नितीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनों मैचों में खेलने का मौका मिला और खबरें आ रही हैं कि वह लास्ट मैच में भी खेलते नजर आएंगे।

लेकिन फैंस की मानें और हकीकत में भी वह खेलने के लायक नहीं हैं। यहां तक की कई फैंस तो उन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से भी खेलने के लायक नहीं समझते हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा है।

दोनों मैचों में फ्लॉप हुए हैं नीतीश कुमार रेड्डी

22 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुए वनडे मैच में नाबाद 19 रन बनाए और इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले सके। वहीं दूसरे वनडे मैच में वह केवल आठ रन बना पाए और एक बार फिर कोई भी विकेट नहीं चटका सके। यही कारण है कि फैंस उन्हें खिलाने के पक्ष में नहीं है।

फैंस का कहना है या तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पूरा एक प्रॉपर बेटर खिलाना चाहिए, जिससे बैटिंग और मजबूत हो या फिर एक प्रॉपर गेंदबाज जिससे गेंदबाजी बेहतरीन रहे। चूंकि रेड्डी न ही गेंदबाजी से कुछ कर पा रहे हैं और न ही बल्लेबाजी से।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खल रही इन 3 खिलाड़ियों की कमी, फिट होने के बावजूद कोच गंभीर नहीं ले गए कंगारू देश

कुछ ऐसा है नितीश का ओवरऑल लिस्ट ए करियर

22 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक केवल दो ही वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27 रन बनाया है और एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। ओवरऑल 24 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 430 रन बनाने के साथ ही साथ 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़ा है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है लास्ट मैच

बताते चलें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का लास्ट वनडे मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। तो देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी या नहीं और क्या एक बार फिर नीतीश कुमार रेड्डी ही प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आएंगे।

ज्ञात हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लास्ट मैच जब खेला था तब उसे उसमें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे मुकाबला साल 2020 में हुआ था। इस दौरान इंडिया को 51 रनों से हार नसीब हुई थी।

FAQs

नितीश कुमार रेड्डी की उम्र कितनी है?

नितीश कुमार रेड्डी की उम्र 22 साल है।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों की 16-16 सदस्यीय टीम घोषित, सूर्या, गिल, संजू, रिंकू….. मार्श, हेड, मैक्सवेल, डेविड…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!