Posted inIndia vs Australia

रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कैनबरा के बाद मेलबर्न टी20 में भी जगह देने की जिद्द पर अड़े कोच गंभीर

This player isn't good enough to play in the Ranji Trophy, but coach Gautam Gambhir is adamant about giving him a place in the Melbourne T20 team after Canberra.

जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं तब से वह लगातार अजीबो-गरीब फैसले लेते नजर आते रहे हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टी20 सीरीज में भी वह भारत के सबसे प्रीमियम फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह, जो कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लीडिंग विकेट टेकर हैं, उन्हें बेंच पर बिठाकर अन्य खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दे रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह इसी प्लेइंग इलेवन के साथ दूसरे मैच में भी खेलते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।

दूसरे मैच में भी सेम प्लेइंग इलेवन से खेलगी इंडिया

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में भी टीम इंडिया (Team India) सेम प्लेइंग इलेवन के साथ खेलते नजर आएगी, जिस प्लेइंग इलेवन के साथ वह कैनबेरा में खेलते नजर आई थी। बताया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हर्षित राणा को किसी भी कीमत पर प्लेइंग इलेवन से ड्राप करने को तैयार नहीं हैं। लेकिन असल में फैंस राणा को रणजी क्रिकेट में खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं

रणजी के लायक भी नहीं हैं हर्षित

Harshit Rana
Harshit Rana

बता देंगे 23 साल के हर्षित राणा (Harshit Rana) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जब भी खेलते दिखाई दिए हैं उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। उन्हें सिर्फ और सिर्फ हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वजह से तवज्जो दी जाती है। इस वजह से फैंस उन्हें रणजी खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं।

इतना ही नहीं बल्कि हर्षित के वजह से कई अन्य होनहार खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ता है, जिस वजह से भी हर्षित को काफी हेट मिलता है। हर्षित की वजह से ही पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला और अर्शदीप सिंह आगे भी शायद ही खेल पाएं।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने पहुंचे विराट कोहली का गरजा बल्ला, 24 चौके-1 छक्के से बना दिए 173 रन

कुछ ऐसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और इस मुकाबले में हमें भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया मुकाबला जीत सकेगी या नहीं। ज्ञात हो कि पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया था।

मेलबर्न टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

मेलबर्न टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबोर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: India के खिलाड़ियों ने की हेड कोच के खिलाफ बगावत, BCCI ने बिना समय लिए कर दिया टीम से बाहर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!