Team India Perth ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इस समय पर्थ (Perth) में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) वैसे तो बेहद ही दमदार प्लेइंग 11 के साथ उतरी है और उम्मीद है कि इंडिया मैच जीत जाएगी। लेकिन इस 11 में एक ऐसा खिलाड़ी भी नजर आ रहा है, जिसे लोग रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं।
फैंस का कहना है कि उसे सिर्फ और सिर्फ हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द की वजह से मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी और किन-किन को मिला है मौका।
रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी

दरअसल, जिस खिलाड़ी को लेकर फैंस यह बात कह रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत (Team India) के युवा फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) हैं। मालूम हो कि नीतीश कुमार रेड्डी का यह डेब्यू मैच है और उन्होंने भारत के लिए बाकि फॉर्मेट में भी काफी कम मुकाबले खेले हैं और डोमेस्टिक में भी उन्होंने काफी कम लिस्ट ए मैच खेल रखे हैं, जिस वजह से फैंस उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
A day he will never forget! ✨
It’s a special moment for debutant Nitish Kumar Reddy, who receives his ODI cap from Rohit Sharma 🧢 🇮🇳
Updates ▶ https://t.co/O1RsjJTHhM#TeamIndia | #AUSvIND | @NKReddy07 pic.twitter.com/ZpJUaiQqC5
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
कुछ ऐसा है नितीश का करियर
22 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत (Team India) के लिए कुल 13 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 9 टेस्ट और 4 टी20 मैचों में शिरकत की है। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी एवरेज रहा है। उन्होंने 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 386 रन बनाने के साथ 8 विकेट लिए हैं। वहीं चार टी20 मैचों में उन्होंने 90 रन बनाने के साथ तीन विकेट चटकाए हैं।
डोमेस्टिक 50 ओवर क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों की 15 पारियों में 403 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36.63 की औसत और 95.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 60 रन है और उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 बल्लेबाजों का भी शिकार किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 23 रन देकर 3 विकेट है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की ओर से जिन खिलाड़ियों को खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह हैं। तो देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे और क्या टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत सकेगी।
पर्थ वनडे मैच में भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।