Team India Playing 11 For Australia Odi Series: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 19 तारीख से अपने मिशन 2027 वर्ल्ड कप की शुरुआत करने वाली है। भारतीय टीम अपनी सबसे पहली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते दिखाई देगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australi) के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा और इस मैच में भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है, इसके बारे में हम इस आर्टिकल के जरिए बात करेंगे।
पर्थ में होगा पहला मैच
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है, जहां वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते नजर आएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 तारीख को पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए हर कोई सुपर एक्साइटेड है और स्टेडियम पहले ही हॉउस फूल हो चूका है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में हमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं हमेशा की तरह विराट कोहली नंबर 3 और श्रेयस अय्यर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल का पांचवा नंबर फिक्स माना जा रहा है।
उनके बाद छठे नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी बतौर फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस 11 में हमें स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दिखाई दे सकते हैं। वहीं प्रॉपर तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज का खेलने ऑलमोस्ट तय माना जा रहा है। तो देखना होगा कि भारतीय टीम इन खिलाड़ियों के अगुआई में कैसा प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हराकर WTC टेबल के इस स्थान पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया, फिर इस देश से हो सकता फाइनल
पर्थ वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
2023 में हुई थी लास्ट सीरीज
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2023 में खेली गई थी। यह सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के पहले हुई थी और इसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। यह सीरीज इंडिया में खेली गई थी। बताते चलें कि दोनों टीमों के बीच अब तक ओवरऑल कुल 172 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से इंडिया ने 58 और ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।