Posted inIndia vs Australia

मैदान पर मौत! ऑस्ट्रेलिया में इस युवा खिलाड़ी की बॉल लगने से गई जान, भारतीय टीम ने दी श्रद्धांजलि

मैदान पर मौत! Australia में इस युवा खिलाड़ी की बॉल लगने से गई जान, भारतीय टीम ने दी श्रद्धांजलि

Young Cricketer Died In Australia: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां व्हाइट बॉल की मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेली जा रही है। 3 वनडे मैचों की सीरीज से 19 से 25 अक्टूबर के बीच खेली गई, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा । वहीं, अब 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ है।

इस सीरीज के बीच ही एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है, जिससे ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी बहुत ही ज्यादा दुखी और निराश होंगे। चलिए आपको हम पूरा मामला बताते हैं।

Australia में 17 वर्षीय युवा क्रिकेटर का हुआ निधन

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बीच ही ऑस्ट्रेलिया में एक युवा क्रिकेटर के निधन की खबर सामने आई है। जिस खिलाड़ी का निधन हुआ है, उसका नाम बेन ऑस्टिन (Ben Austin’s Death) था। यह खिलाड़ी मेलबर्न में टी20 मैच से पहले अभ्यास कर रहा था। उसी दौरान एक गेंद उनकी गर्दन पर लगी और वह तुरंत गिर गए।

इसके बाद, ऑस्टिन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। वहीं, आज सुबह ऑस्टिन के निधन की खबर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने दी। इस हादसे से सभी के मन में फिल ह्यूज वाली दर्दनाक घटना की यादें ताजा हो गई हैं। ह्यूज को भी मैच के दौरान सिर पर गेंद लगी थी और इसके बाद, उनकी भी हालत खराब हो गई थी और फिर उनकी मौत हो गई थी।

बेन ऑस्टिन के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

17 वर्षीय बेन ऑस्टिन के निधन पर उनके पिता और फैमिली ने दुख जाहिर किया है। उनके पिता ने बयान में कहा,”

“हम अपने प्यारे बेन के निधन से पूरी तरह टूट चुके हैं। गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। हमारे लिए बेन एक प्यारे बेटे, कूपर और जैक के लिए प्रिय भाई और परिवार-दोस्तों के जीवन की एक रोशनी थे। यह दुखद घटना हमारे बीच से बेन को ले गई, लेकिन हमें इस बात से थोड़ा सुकून है कि वह वही कर रहा था जो उसे सबसे ज़्यादा पसंद था — अपने दोस्तों के साथ नेट्स में क्रिकेट खेलना। क्रिकेट उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशियों में से एक थी।”

“हम उस साथी खिलाड़ी का भी साथ देना चाहते हैं जो उस समय गेंदबाजी कर रहा था, क्योंकि यह हादसा दो युवाओं को गहराई से प्रभावित कर गया है। हमारी संवेदनाएँ उसके और उसके परिवार के साथ हैं।”

मेलबर्न टी20 में Australia और India के खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड पहने आ सकते हैं नजर

क्रिकेट जगत में बेन ऑस्टिन के निधन से सभी बहुत ज्यादा दुखी हैं और हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी सोशल मीडिया पर बेन के निधन पर दुख जताया है। वहीं, मेलबर्न में मौजूद ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के खिलाड़ी भी निश्चित रूप से इस खबर को जानने के बाद काफी दुखी महसूस कर रहे होंगे।

ऐसे में हो सकता है कि जब ऑस्ट्रेलिया और भारत दूसरा टी20 मेलबर्न में खेलें तो खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतर सकते हैं। यह आर्म बैंड अक्सर खिलाड़ी तभी पहनते हैं, जब किसी प्लेयर या क्रिकेट के खेल से नाता रखने वाले का निधन हो जाता है।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत कैसे हुई?
ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत बल्लेबाजी अभ्यास के समय गर्दन पर गेंद लगने की वजह से हुई।
बेन ऑस्टिन की उम्र क्या थी?
बेन ऑस्टिन की उम्र 17 वर्ष थी।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कैनबरा के बाद मेलबर्न टी20 में भी जगह देने की जिद्द पर अड़े कोच गंभीर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!