Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर माने जा रहे हैं। बीते कुछ सालों में कोहली का प्रदर्शन भी उस स्तर का नहीं रहा, जैसा हुआ करता था। इसके बावजूद उन्होंने कुछ कमाल की पारियां खेली हैं।
विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन भले ही उस स्तर का ना रहा हो लेकिन एक समय वह रन मशीन हुआ करते थे और टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर थे। ऐसा ही एक मैच विनिंग नॉक कोहली (Kohli) के बल्ले से 6 साल पहले एडिलेड में आया था।
Kohli ने अपने 39वें वनडे शतक से एडिलेड में मचाई थी धूम
2018/19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और उस दौरान मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली गई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी हुई थी। सिडनी में भारत को पहले वनडे में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में उस पर एडिलेड वनडे में वापसी का दबाव था।
दबाव वाले मैच में फैंस को विराट कोहली की मास्टरक्लास देखने को मिली। किंग कोहली ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया और अपने करियर का 39वां वनडे शतक (Virat Kohli’s 39th ODI Century) जड़ दिया। उनकी शतकीय पारी की भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका रही।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखा विराट कोहली का पराक्रम
एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और भारत को जीत के लिए 299 का टारगेट दिया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही लेकिन फिर 47 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। यहां से कप्तान विराट कोहली खुद क्रीज पर आए और उन्होंने मोर्चा संभाला। दूसरे छोर से कुछ-कुछ अंतराल पर दो विकेट गिरे, जिससे दबाव बढ़ रहा था।
हालांकि, विराट कोहली ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। कोहली ने 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 108 गेंदों में शतक भी जड़ दिया। विराट ने आउट होने से पहले 112 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कोहली ने सिर्फ 7 बाउंड्री लगाईं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने रनिंग द विकेट काफी अच्छी की।
कोहली और धोनी की साझेदारी से भारत को मिली जीत
विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी शतकीय पारी के दौरान एमएस धोनी का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली। कोहली और धोनी के बीच चौथे विकेट के लिए 82 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिससे टीम इंडिया रन चेज में नियंत्रण बनाए रखने में सफल रही।
बाद में, कोहली का विकेट गिरने पर दिनेश कार्तिक आए और उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर अहम योगदान दिया। कार्तिक और धोनी के बीच 57 रनों की अविजित साझेदारी से टीम इंडिया ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
एडिलेड में एक बार फिर Virat Kohli से होगी रनों की बारिश की उम्मीद
विराट कोहली ने 6 साल पहले जो मास्टरक्लास एडिलेड में दिखाई थी, एक बार फिर उनसे उसी की उम्मीद होगी, क्योंकि भारत को इस मैदान पर 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे खेलना है। टीम इंडिया पर फिर से वापसी का दबाव है, क्योंकि उसे पर्थ में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में विराट का बल्ला चलने पर भारत की जीत का रास्ता आसान हो सकता है।
खुद विराट कोहली भी रन बनाने को बेताब होंगे, क्योंकि काफी सारे आलोचक उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, पर्थ में कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद, उन्हें और मौका मिल गया है। इसी वजह से कोहली चाहेंगे कि एडिलेड में जबरदस्त पारी खेलकर आपने आलोचकों को जवाब दें।
FAQs
विराट कोहली का एडिलेड में वनडे रिकॉर्ड बतौर बल्लेबाज कैसा है?
Virat Kohli के नाम एडिलेड में कितने वनडे शतक हैं?
यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), अय्यर, केएल, जुरेल, कृष्णा….. अंतिम 2 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन