Posted inIndia vs Australia

विराट या रोहित, कौन है ऑस्ट्रेलिया का असली राजा? जानें दोनों के हैरान करने वाले आंकड़े

विराट या रोहित, कौन है Australia का असली राजा? जानें दोनों के हैरान करने वाले आंकड़े

Virat Kohli and Rohit Sharma ODI Record In Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का रोमांच कुछ दिन बाद शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। पहला वनडे पर्थ में होना है और वहां टीम इंडिया ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इस दौरान सभी का फोकस विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहा।

विराट या रोहित, Australia का असली राजा कौन?

विराट या रोहित, कौन है Australia का असली राजा? जानें दोनों के हैरान करने वाले आंकड़े

विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने-अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में कई बार मुकाबले खेलने आ चुके हैं। इनका ओवरऑल रिकॉर्ड काफी अलग है लेकिन इसके बावजूद इनकी तुलना अक्सर होती रहती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इन दोनों में से ऑस्ट्रेलिया में वनडे मुकाबलों में असली बॉस कौन रहा है। हालांकि, इससे पहले हमें इन दोनों के आंकड़े जान लेने चाहिए।

विराट कोहली का Australia में वनडे मुकाबलों में प्रदर्शन

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खिलाफ खेलना काफी रास आता है और उनकी कई शानदार पारियां यहां आई हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोहली का बल्ला जमकर चला है। विराट ने 2012 से 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले 29 मैचों में 51.03 की औसत से 1327 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक भी आए हैं। विराट का स्ट्राइक रेट 89.06 का है। कोहली ने 108 चौके और 12 छक्के भी लगाए हैं।

रोहित शर्मा का Australia में वनडे मुकाबलों में प्रदर्शन

विराट कोहली की तरह ही रोहित शर्मा को भी ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन काफी पसंद हैं। इसी वजह से उनका वनडे रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया में बहुत ही जबरदस्त है। रोहित ने 2008 से 2019 के बीच ऑस्ट्रेलिया में 30 वनडे मुकाबले खेले और 53.12 की औसत से 1328 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 90.58 का है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में खेले वनडे में अभी तक 111 चौके और 34 छक्के भी जड़े हैं।

आंकड़ों की तुलना: विराट कोहली vs रोहित शर्मा (केवल Australia में वनडे में)

आँकड़ा विराट कोहली रोहित शर्मा
मैच 29 30
रन 1327 1328
औसत 51.03 53.12
स्ट्राइक रेट 89.06 90.58
शतक 5 5
अर्धशतक 6 4
चौके 108 111
छक्के 12 34

Australia में असली राजा हैं रोहित शर्मा

विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे मुकाबलों में प्रदर्शन काफी हद तक एक जैसा कहा जा सकता है। दोनों के रन लगभग सामान हैं। हालांकि, रोहित का औसत, स्ट्राइक रेट और बाउंड्री की संख्या ज्यादा है। इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया का राजा कहना गलत नहीं होगा। आधुनिक क्रिकेट में बेहतर स्ट्राइक रेट और ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाजों को ही ज्यादा बेहतर माना जाता है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए Australia वनडे सीरीज काफी अहम

अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर मौजूद विराट कोहली और रोहित शर्मा का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है। कयास तो ये भी लग रहे हैं कि इस वनडे सीरीज के बाद ये दोनों संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों के प्रदर्शन पर सभी की नजर रहेगी, क्योंकि कुछ समय पहले तक विराट और रोहित दोनों ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जता चुके हैं।

इसी वजह से दोनों दिग्गजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता के पास इन्हें नजरअंदाज करने की वजह ना रहे।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कितने वनडे खेले हैं?
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में क्रमशः 29 और 30 वनडे खेले हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के हेड कोच का हुआ ऐलान, ट्रॉफी उठाने वाली टीम ने बदला कोच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!