भारत के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर्स में से एक आर अश्विन (R Ashwin) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने जा रहे दूसरे वनडे मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर काफी सवाल खड़े कर दिए हैं। आर अश्विन ने एक अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह देने की मांग की है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसको लेकर आर अश्विन (R Ashwin) ने इतना कुछ कहा है।
इस खिलाड़ी के लिए R Ashwin ने उठाई मांग

दरअसल, आर अश्विन (R Ashwin) ने जिस खिलाड़ी को लेकर मांग उठाई है वह कोई और नहीं बल्कि में कुलदीप यादव हैं। मालूम हो कि कुलदीप को पर्थ में हुए पहले वनडे मैच के लिए 11 में मौका नहीं दिया गया था। उस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से एकतरफ़ा हार का सामना करना पड़ा था।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि वे (गौतम गंभीर और गिल) नितीश रेड्डी के साथ दो स्पिनरों को क्यों खिला रहे हैं। वे बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं क्योंकि वाशिंगटन और अक्षर दोनों बल्लेबाजी कर सकते हैं। अश्विन ने आगे कहा, “लेकिन यार, कम से कम गेंदबाजी पर भी तो ध्यान दो। इन बड़े मैदानों पर, अगर कुलदीप पूरी आज़ादी से गेंदबाजी नहीं कर सकता, तो फिर वह कहाँ गेंदबाजी करेगा? और वहाँ ओवर स्पिन भी होगी, जिससे उसे उछाल भी मिलेगी।”
गेंदबाजों को खिलाने पर दिया जोर
आर अश्विन (R Ashwin) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “वे इस बल्लेबाजी गहराई के बारे में बात करेंगे। लेकिन अगर आप अपने खेल को बल्लेबाजी की गहराई के इर्द-गिर्द बनाना चाहते हैं, तो बल्लेबाजों को ज़िम्मेदारी लेनी होगी, है ना? रन बनाना बल्लेबाजों का काम है।
अगर आप एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को खिला रहे हैं, तो यह फिर से बल्लेबाज़ों को बचाने की बात है। अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों को खिलाएँ। मैं हमेशा यही कहूँगा कि अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों को खिलाएँ। सिर्फ़ अपनी बल्लेबाजी बढ़ाने के लिए टीम न चुनें।”
गंभीर पर उठाये सवाल
भारत के लिए 765 विकेट लेने वाले आर अश्विन (R Ashwin) ने गंभीर और थिंक टैंक के अन्य लोगों पर सवाल खड़े किए और कहा “आपको कितने ऑलराउंडरों की ज़रूरत है? आपके पास पहले से ही तीन ऑलराउंडर हैं। एक समय था जब कोई ऑलराउंडर नहीं होता था। आपके पास वाशिंगटन, अक्षर और नितीश हैं। इन सबके बावजूद, अगर आप अपने सबसे अच्छे स्पिनर को नहीं खिला सकते, तो मुझे समझ नहीं आता।”
कुछ ऐसा है कुलदीप का करियर
मालूम हो कि भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 335 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह कारनामा 175 मैचों की 184 पारियों में किया है। उनके नाम 113 वनडे मैचों में 181 विकेट, 15 टेस्ट मैचों में 68, 47 टी20 मैचों में 86 विकेट दर्ज है। वह भारत के इस समय के सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं, जो कभी भी किसी भी परिस्थिति में मैच को इंडिया के तरफ झुकाने का दम रखते हैं।