Team India For Australia Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन 14 अक्टूबर को हो जाएगा। दिल्ली में खेला जा रहा सीरीज का आखिरी मैच चौथे दिन ही खत्म होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला और इसी वजह से अब यह मैच पांचवें दिन पहुंच गया है। हालांकि, इसमें अभी भी जीत की दावेदार भारतीय टीम ही लग रही है।
वेस्टइंडीज के बाद, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी Team India

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया (Team India) को पांचवें दिन 58 रन बनाने हैं और उसके 9 विकेट शेष हैं। इसी वजह से भारत को ही जीत का दावेदार माना जा रहा है। पिच में भी अभी कुछ खास मदद गेंदबाजों के लिए नहीं है। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेनी है। ऑस्ट्रेलिया में भारत को 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा और 8 नवंबर को समाप्त होगा।
15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) कुछ दिन पहले पहुंचकर वहां अपनी तैयारी करेगी। इसी वजह से भारत की टीम 15 अक्टूबर को रवाना होगी। पहले जानकारी मिल रही थी कि शायद खिलाड़ी अलग-अलग बैच में रवाना होंगे लेकिन अब हालिया मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सभी खिलाड़ी एक साथ ही बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के 14 या फिर 15 अक्टूबर को टीम से जुड़ने की उम्मीद है और ये भी सब के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
वनडे सीरीज के लिए Team India का हो चुका है ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को सबसे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे होगा। इसके बाद, 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा मैच खेला जाना है, जबकि 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का स्क्वाड पहले ही घोषित कर दिया था और 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी स्क्वाड का हिस्सा हैं, वहीं मोहम्मद सिराज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।
Team India की वनडे कप्तानी में हुआ बड़ा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं द्वारा सबसे बड़ा फैसला कप्तानी के मोर्चे पर हुआ और इसी के साथ 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी कैप्टेन के नाम की पुष्टि कर दी गई। पहले माना जा रहा था कि शायद रोहित शर्मा को बतौर कप्तान बरकरार रखा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को 50 ओवरों के फॉर्मेट में भी टीम इंडिया की कमान सौंप दी गई। रोहित को बतौर प्लेयर चुना गया है, जबकि गिल अब कप्तानी करते नजर आएंगे।
इसके अलावा शुभमन गिल का साथ देने के लिए उपकप्तानी के मोर्चे पर श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी दी गई है। अय्यर को भी वनडे कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था लेकिन फिलहाल उन्हें गिल का डिप्टी बनाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
| मैच | तारीख | वेन्यू |
समय (भारतीय समयानुसार)
|
| पहला वनडे | 19 अक्टूबर | पर्थ | सुबह 9 बजे |
| दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडिलेड | सुबह 9 बजे |
| तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी | सुबह 9 बजे |
FAQs
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India के स्क्वाड में हार्दिक-ऋषभ क्यों नहीं शामिल हैं?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी किसे दी गई है?
यह भी पढ़ें: IND vs WI, STATS: चौथे दिन के खेल में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कैम्पबेल और होप ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी