Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी नजर आने वाले थे। हालांकि, सिर्फ शुरूआती दो मैचों के बाद ही कोहली के फैंस को झटका लग गया है। यह दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहा और अपना खाता भी नहीं खोल पाया।
पर्थ में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 8 गेंदों का सामना किया था, जबकि एडिलेड में सिर्फ 4 गेंदें ही खेल पाए और आउट हो गए। इस दौरान दूसरे वनडे में कुछ ऐसा हुआ, जिससे कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा तेज हो गई है।
एडिलेड वनडे में LBW आउट हुए Virat Kohli
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवा दिया और टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी आ गई। हालांकि, भारत की शुरुआत धीमी और खराब रही। सातवें ओवर में 17 के स्कोर पर ही गिल आउट हो गए और विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए।
विराट कोहली को पहली तीन गेंदें जेवियर बार्टलेट ने ऑफ स्टंप और उससे बाहर की लाइन में डाली। हालांकि, चौथी गेंद पर बार्टलेट ने कोहली को चकमा दे दिया और गेंद को अंदर की तरफ ले आए। विराट भी चूक गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को एलबीडबल्यू आउट दे दिया। कोहली ने डीआरएस के लिए नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर मौजूद रोहित शर्मा से कुछ बात की लेकिन फिर डीआरएस लिए बिना ही पवेलियन की तरफ चल दिए। हालांकि, फिर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे लग रहा है कि कोहली इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।
एडिलेड में विराट कोहली को फैंस ने दी विदाई
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) आउट होने के बाद जब पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो एडिलेड में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। इसके बाद, कोहली ने भी अपना ग्लव्स उठाकर क्राउड के अभिवादन को स्वीकार किया।
इसी वजह से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोहली दूसरे वनडे के बाद संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में हम आपको पूरा माजरा बताते हैं।
Virat Kohli says goodbye to the Adelaide Oval and the fans. pic.twitter.com/S53pQa78iv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2025
फैंस ने एडिलेड में खास वजह से Virat Kohli को दी विदाई
विराट कोहली (Virat Kohli) का एडिलेड से खास नाता रहा है। विराट ने 2014 में इसी मैदान पर टेस्ट कप्तान के तौर पर शुरुआत की थी और दोनों ही पारियों में शतक जड़ा था। इसके अलावा, इस मैदान पर तीनों ही फॉर्मेट में विराट का बल्ला भी खूब चला है। उन्होंने यहां 13 मैचों में 60.93 की जबरदस्त औसत से 975 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
अब विराट कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और संभवतः यह उनका ऑस्ट्रेलिया का आखिरी दौरा भी है। इसी वजह से अब उनके दोबारा एडिलेड में खेलने की उम्मीद ना के बराबर है। यही कारण है कि जब कोहली आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो क्राउड ने इस मैदान पर उनकी उपलब्धियों को सराहने के लिए खड़े होकर तालियां बजाई और उनका अभिवादन किया। विराट ने भी अपना ग्लव्स ऊपर करते हुए फैंस के अभिवादन को स्वीकार किया।
FAQs
विराट कोहली ने एडिलेड वनडे में कितने रन बनाए?
क्या विराट कोहली एडिलेड वनडे के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे?
यह भी पढ़ें: 29 तारीख से 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, सूर्या(कप्तान), रिंकू, दुबे, वरुण, अभिषेक…..