Posted inIndia vs Australia

Rajat Patidar और Ruturaj Gaikwad को क्यों नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India A टीम में जगह, अब जाकर आई वजह सामने

ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार को क्यों नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India A टीम में जगह, अब जाकर आई वजह सामने

No Rajat Patidar and Ruturaj Gaikwad in India A Squad: एशिया कप 2025 के आगाज से पहले बीसीसीआई ने शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान कर दिया। 15 सदस्यीय स्क्वाड की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जो काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उनकी वापसी की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा कई और खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा।

हालांकि, दो बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टी डे मैचों के लिए घोषित किए गए भारत ए (India A) के स्क्वाड से इग्नोर कर दिया। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि रजत पाटीदार और ऋतुराज गायकवाड़ हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से दलीप ट्रॉफी में शतक आए लेकिन चयन समिति ने इनका चयन जरूरी नहीं समझा।

आकाश चोपड़ा ने बताया रजत को क्यों किया गया नजरअंदाज

रजत पाटीदार और ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India A टीम में जगह, अब जाकर आई वजह सामने

दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए रजत पाटीदार का बल्ला जबरदस्त तरीके से चला। वह अपनी पिछली तीन पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक बना चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें इंडिया ए के स्क्वाड में जगह नहीं दी। सवाल उठ रहे हैं कि क्या वजह रही, जिसके कारण पाटीदार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया, इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने अहम चीज का जिक्र किया है।

चोपड़ा का मानना है कि रजत पाटीदार का जब टेस्ट डेब्यू हुआ तो वह मिले मौकों को नहीं भुना पाए थे। इसी वजह से उन्हें इंडिया ए (India A) के स्क्वाड में नहीं शामिल किया गया है। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश ने कहा:

“रजत पाटीदार, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी रन बनाए थे। एक समय उनका कद बढ़ा था, उन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौके दिए गए। उम्मीद थी कि वे रन बनाएंगे, क्योंकि हालात और पिचें अच्छी थीं, लेकिन उन्होंने वहां रन नहीं बनाए। कुछ समय के लिए, वह जहाज भी रवाना हो गया है। ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ता अलग दिशा में जा रहे हैं।”

बता दें कि रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल घरेलूत सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था। उन्हें 3 टेस्ट में बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वह 6 पारियों में सिर्फ 63 रन ही बना पाए।

ऋतुराज का India A में क्यों नहीं हुआ चयन?

रजत पाटीदार की तरह ही शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ को भी निराशा हाथ लेगी और उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टी डे मैचों के लिए इंडिया ए (India A) के स्क्वाड में नहीं चुना गया। पाटीदार ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक बनाया था और फिर वेस्ट जोन की तरफ से दलीप ट्रॉफी में भी शतकीय पारी खेली थी।

आकाश चोपड़ा ने बताया कि पहले मिले मौकों पर ऋतुराज कुछ खास नहीं कर पाए और पिछली साल की दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। चोपड़ा ने गायकवाड़ को इंडिया ए (India A) के हालिया स्क्वाड में ना चुने जाने के सम्बन्ध में कहा:

“ऋतुराज के खिलाफ जो बात जा रही है वो ये है कि उन्होंने जो किया वो ठीक है, लेकिन बाकी खिलाड़ी ज़बरदस्त प्रदर्शन करके आ रहे हैं। लोग घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने के बाद आ रहे हैं। आप कह सकते हैं कि अगर श्रेयस अय्यर को रखा जा रहा है, तो ऋतुराज को भी रखा जा सकता है। ये आँखों की परीक्षा है। ये इस बारे में है कि आप क्या देख रहे हैं, जरूरी नहीं कि आंकड़े क्या बता रहे हैं। ये पक्षपात या पक्षपात नहीं है। 2024 दलीप ट्रॉफी में उनका औसत 38 का था। ईरानी ट्रॉफी में उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने ज्यादा अच्छा नहीं किया और पिछले दो रणजी सीजन में उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले हैं। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है।”

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टी डे मैचों के लिए India A का स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल (सिर्फ दूसरे मैच के लिए), मोहम्मद सिराज (सिर्फ दूसरे मैच के लिए)।

भारत ए (India A) और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
16 सितंबर, मंगलवार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ
23 सितंबर, मंगलवार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ

FAQs

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए किसे इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है?
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है।
रजत पाटीदार और ऋतुराज गायकवाड़ ने कितने टेस्ट खेले हैं?
रजत पाटीदार ने 3 टेस्ट खेले हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: KKR ने नए हेड कोच का नाम किया घोषित, अजब-गजब तरीके से अपने नए COACH का नाम किया रिवील

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!