Posted inIndia vs Australia

यशस्वी जायसवाल की चमकी किस्मत, एडिलेड वनडे में करेंगे पूर्व कप्तान को रिप्लेस, हर्षित-रेड्डी भी बाहर

Yashasvi Jaiswal's luck shines, will replace former captain in Adelaide ODI, Harshit-Reddy also out

भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन पहले वनडे मैच में वह खेलते नजर नहीं आए थे।

लेकिन खबरें आ रही हैं कि दूसरे वनडे मैच में उन्हें मौका मिल सकता है और वह पूर्व कप्तान की जगह बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। इतना ही नहीं हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी भी बाहर हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला?

एडिलेड वनडे में खेलते दिख सकते हैं Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर, गुरुवार के दिन एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और इस मैच में हमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी खेलते नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यशस्वी को हिटमैन रोहित शर्मा के जगह 11 में शामिल किया जा सकता है।

रोहित हो सकते हैं ड्राप

रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने पर्थ मैच के बाद यशस्वी जायसवाल से काफी देर बातचीत की, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अब हमें यशस्वी खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि रेवस्पोर्ट्ज़ ने यह नहीं बताया कि यह बदलाव एडिलेड मैच से ही होगा या बाद में होगा। लेकिन अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, पंत(कप्तान), केएल, पाटीदार, ऋतुराज, सिराज…..

इन 3 खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका

पर्थ मैच में खेलते नजर आए हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी के अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी ड्रॉप किया जा सकता है। रेड्डी की जगह ध्रुव जुरेल, हर्षित के जगह प्रसिद्ध कृष्णा और सुंदर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।

ऐसे में भारत के पास तीन प्रॉपर पेस बोलिंग ऑप्शन और दो स्पिन बॉलिंग के विकल्प रहेंगे, जिससे भारत की बैटिंग भी मजबूत रहेगी और गेंदबाजी में भी इंडिया कमाल कर सकती है। यही नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल भी कुछ ओवर स्पिन के कर सकते हैं, जरूरत पड़ने पर इंडिया 3 स्पिन गेंदबाजों का भी यूज़ कर सकती है।

एडिलेड वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को होगा।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का एडिलेड में ही हो जाएगा काम तमाम! 12 साल की नाकामी दोहराने पर खत्म होगा करियर, गौतम गंभीर कर देंगे ड्रॉप

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!