टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर महीने में सीमित ओवरों की दोनों ही शृंखलाओं में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और यह दौरा दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। इस ओडीआई सीरीज के माध्यम से भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई वर्ल्डकप 2027 के लिए तैयारियां तेज हो जाएंगी। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी युवराज सिंह के करीबी खिलाड़ी को सौंपी जाएगी।
ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी।
रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम के कप्तान हैं और इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कई बड़े टूर्नामेंट जिताए हैं। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये साल 2027 में खेले जाने वाले ओडीआई वर्ल्डकप तक टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा के बारे में यह भी बताते चलें कि, ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के रिश्ते में जीजा लगते हैं।
एमएस धोनी के करीबी खिलाड़ी को मिलेगा Team India में मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा। उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा युवा बैटिंग ऑलराउंडर रियान पराग को टीम इंडिया (Team India) के लिए चुना जाएगा। पराग को एमएस धोनी का भतीजा माना जाता है क्योंकि पराग के पिता और एमएस धोनी ने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है।
Australia vs Team India ओडीआई सीरीज के लिए शेड्यूल
- पहला वनडे मैच – 19 अक्टूबर, पर्थ
- दूसरा वनडे मैच – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे मैच – 25 अक्टूबर, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पाण्ड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
टीम इंडिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित स्क्वाड
ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स केरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, बेन ड्वार्शिस, मैथ्यू कुहनेमन, कूपर कोनोली
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।