टीम इंडिया (Team India) को अगस्त महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाना था लेकिन बांग्लादेश के बिगड़ रहे हालातों की वजह से इस दौरे को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि अब अगले साल सितंबर महीने में दोनों ही देशों के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, दोनों ही देशों के बीच 3 ओडीआई और 3 टी20आई मैचों कि सीरीज खेली जाएगी।
कहा जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान भी किया जाएगा। कई सूत्रों की मानें तो भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड में रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया जाएगा। इनकी जगह पर युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी।
रोहित शर्मा नहीं होंगे Team India के कप्तान!

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी जाएगी। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में इनकी जगह पर उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो ओडीआई वर्ल्डकप 2027 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित हैं कि, ओडीआई सीरीज में कप्तानी कौन करेगा।
बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर करते हुए दिखाई देंगे। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।
प्रियांश आर्या को मिल सकता है Team India में मौका
बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद युवा खिलाड़ियों को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या को मौका दिया जा सकता है। प्रियांश आर्या को बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। इनके साथ ही स्क्वाड में रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
बांग्लादेस के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही इसके शेड्यूल को भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI खेलने के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित समेत ये खिलाड़ी पकड़ेंगे कंगारू देश की फ्लाइट