Posted inIndia vs Bangladesh

सितंबर में होने वाले बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), बुमराह, अय्यर…..

16-member Team India came forward for Bangladesh ODI series to be held in September, Rohit (captain), Gill (vice-captain), Bumrah, Iyer.....

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड 5 टेस्ट सीरीज़ के बाद टीम इंडिया को बंगलदेश के साथ अगस्त में 3 ODI भी खेलने का प्लान तैयार है। जहां फैन्स को रोहित और कोहली मैदान में खेलते हुए दिख सकते थे। आपको याद दिला दे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ इंटरनेशनल लेवल पर ODI फॉर्मेट ही खेल सकते है। क्योंकि बाकी फॉर्मेट इन दोनों ने संन्यास की घोषणा कर दी है।  

अगस्त में होनी थी भारत बनाम बांग्लादेश ODI  

सितंबर में होने वाले बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), बुमराह, अय्यर..... 1

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज़ में ही खेलने वाले है। जिसमें की एक बार रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे। और प्लान अनुसार ये सीरीज़ अगस्त में शुरू होने वाली थी।  लेकिन अब दोनों देशो की बिच बढ़ती टेंशन और बिगड़ते रिस्ते की वजह से ही ये ODI सिरिस को पोस्टपोंड कर दिया गया है। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड 

आइये इसी मौके पर एक नज़र बंगलदेश के खिलाफ भारत के स्क्वार्ड पर नज़र दाल लेते है। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

तब तक के लिए पोस्टपोंड हुई ODI सीरीज़   

आपको बता दे ये बड़े अफ़सोस की बात है कि भारत का बांग्लादेश दौरा अब लगभग टल गया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं हुई है, लेकिन BCB यानि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने होने वाली ODI और टी20 सीरीज की तैयारियों पर पूरी तरह फुल स्टॉप लगा दिया है। लिहाज़ा सीरीज टलने की स्थ‍िति में रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे में देखने के ल‍िए फैन्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।

आइये एक नज़र इस बात पर डालते है कि किस बात से पता चला कि दौरा टल सकता है? आपको बता दे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल ही में अपने मीडिया राइट्स की बिक्री रोक दी, जो कि भारत  ODI और टी20 सीरीज से जुड़ी थी। तो वहीं पहले 7 जुलाई को टेक्निकल बिडिंग और 10 जुलाई को फाइनेंशियल बिडिंग होनी थी।

लेकिन अब BCB ने कहा है कि वो अभी जल्दबाजी नहीं करना चाहते और बाजार की अच्छे से स्टडी करने के बाद ही वो इस ODI और टी20 सीरीज पर फैसला लेंगे। 

Also Read: भारत में नहीं मिला मौका, तो अब अमेरिका टीम में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी, कभी थे टीम इंडिया के स्टार

इसके अलावा एक भारतीय ब्रॉडकास्टर ने भी इस मसले पर कहा- “ भारत संग  ODI और टी20  सीरीज नहीं हो रही है, टेंडर की घोषणा के बाद भी उन्होंने ITT यानि इनविटेशन टू टेंडर  नहीं दिया।

फिलहाल वे सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज यानि एशिया कप के लिए राइट्स बेच रहे हैं। साथ ही बता दे ITT को पहले 15 जून से 6 जुलाई के बीच उपलब्ध कराया जाना था। 

बीसीसीआई ने सीरीज टालने की बताई ये वजह

दरअसल इन सभी अफवाओं पर फुल स्टॉप लगाते हुए बीसीसीआई ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से एक फैसला किया है। और इस फैसले के अनुसार3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरना करना था लेकिन अब ये सीरीज अगस्त 2025 के बजाए सितंबर 2026 में खेली जाएगी। 

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है।  हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Also Read: कद काठी में बिल्कुल रोहित शर्मा का अवतार लगता ये खिलाड़ी, लेकिन चहल से भी करता ख़राब बैटिंग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!