Indian team: टीम इंडिया (Indian team) इस साल बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने है. ये सीरीज अगस्त में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम सेलेक्टर्स ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.
आईपीएल 2025 में जलवा दिखाने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
प्रभसिमरन को मिल सकता हैं डेब्यू का मौका
पंजाब के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है. प्रभसिमरन के टैलेंट की बात हमेशा से की जाती थी लेकिन वो कभी कंसिस्टेंसी नहीं दिखा पाते थे जिसके चलते उन्हें कभी टीम इंडिया में खेलने के लिए कभी कंसीडर नहीं किया जाता था लेकिन इस सीजन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी परिपक़्वता तो दिखाई है और अब उनकी बल्लेबाजी में निरन्तरता भी देखने को मिल रही है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. प्रभसिमरन सिंह इस समय ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर 6 पर है.
- प्रभसिमरन ने इस आईपीएल में अभी तक 12 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 44.27 की औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाये है.
Matches- 12
Innings- 12
Average- 44.27
Strike Rate- 170
Runs- 487
Highest Score- 91
प्रियांश कर सकते हैं Indian team के लिए डेब्यू
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. प्रियांश ने इसके पहले हुई दिल्ली प्रीमियर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें आईपीएल में मौका मिला था.
उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के मारे थे, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी. प्रियांश और प्रभसिमरन की जोड़ी ने पंजाब को प्लेऑफ में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है. प्रियांश भी ऑरेंज कैप में नंबर 8 पर चल रहे है.
- प्रियांश ने इस आईपीएल में अभी तक 12 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 34.75 की औसत और 195 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाये है.
Matches- 12
Innings- 12
Average- 34.75
Strike Rate- 195
Runs- 417
Highest Score- 104
आयुष भी कर सकते हैं टी20 डेब्यू
चेन्नई की टीम में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की रिप्लेस्मेंट बनकर आये आयुष म्हात्रे ने इस बार अपने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन सभी को काफी प्रभावित किया है. आयुष ने बैंगलोर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके 94 रन बनाये थे.
उसके अलावा भी उन्होंने अपने डेब्यू पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से चेन्नई की धीरी बल्लेबाजी को एक नयी उम्मीद दी है और अब चेन्नई की टीम के तेवर काफी बदले बदले से लग रहे है.
- आयुष ने इस आईपीएल में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 32.60 की औसत और 181.11 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाये है जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन है.
Matches- 5
Innings- 5
Average- 32.60
Strike Rate- 181.11
Runs- 163
Highest Score- 94
दिग्वेश राठी को भी मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के मिस्ट्री गेंदबाज दिग्वेश राठी को भी टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में मौका मिल सकता है. दिग्वेश राठी ने इस बार आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से न सिर्फ सभी को काफी प्रभावित किया है बल्कि उनको खेलने में सभी बल्लेबाजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दिग्वेश की गेंदबाजी सुनील नरेन से मिलती जुलती है और उनकी गेंदों को पढ़ने में काफी मुश्किलात आती है.
दिग्वेश राठी की इस आईपीएल काफी चर्चा हुई है. उनके विकेट लेने से ज्यादा चर्चा उनके सेलिब्रेशन की हुई थी. वो विकेट लेने के बाद पर्ची काटते हुए सेलिब्रेशन करते थे जिसके चलते उन्हें फाइन भी भरना पड़ा था लेकिन वो उसके बाद भी नहीं माने थे और लगातार वो अपना सेलिब्रेशन जारी रखे हुए है. उनकी मिस्ट्री को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. क्योंकि बांग्लादेश में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है इसलिए उन्हें मौका दिया जा सकता है.
दिग्वेश ने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 29.66 की औसत और 22.0 के स्ट्राइक रेट तथा 8 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए है.
Matches- 11
Average- 29.66
Strike Rate- 22
Economy- 8
Wicket- 12
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, आयुष म्हात्रे, अभिषेक पोरेल, रियान पराग, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, दिग्वेश राठी।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.