England Test Series : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। एक ओर जहां रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट में टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी गई, तो वहीं अब शुभमन गिल को एक और बड़ी जिम्मेदारी देने की बात चल रही है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 3 T20 मुकाबले और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं।
ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि इस दौरे पर भी शुभमन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि क्यों आखिर शुभमन को सौंपी जाएगी ये जिम्मेदारी।
रोहित नहीं, गिल होंगे एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान
एक के बाद एक टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। इन सभी में शामिल है अगस्त के महीने में टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा। टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर एकदिवसीय क्रिकेट में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि आपको बता दें, अभी तक रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। एकदिवसीय क्रिकेट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही हैं।
इस वजह से रोहित नहीं होंगे कप्तान
अगर गिल के कप्तान बनने की बात करें, तो बात ये है कि आईपीएल से पहले ही रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा सर्जरी करवाएंगे, जिसके बाद उन्हें आराम का मौका दिया जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश सीरीज में शुभमन गिल को बड़ा मौका दिया जा सकता है। उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में इस दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: जब तक रोहित थे कप्तान, तब तक इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में जगह थी सुरक्षित, संन्यास लेते गंभीर ने किया बाहर
गिल पर है बोर्ड की नजर
बता दें, टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया। वहीं क्योंकि अभी रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है, तो ऐसे में इस वक्त वही टीम इंडिया के एकदिवसीय क्रिकेट के कप्तान हैं।
लेकिन बोर्ड ने पहले से ही बतौर उपकप्तान शुभमन गिल को आगे कर रखा है। रोहित के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के ही हाथों में आने वाली है। एकदिवसीय क्रिकेट में भी शुभमन गिल ही टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कोठी नहीं, मामूली से घर में रहते हैं वैभव सूर्यवंशी, करोड़ों लेने के बावजूद जी रहे हैं गरीबों वाली ज़िंदगी