BCCI: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पर दोनो टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, लेकिन उस सीरीज के लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। जिस कारण रिपोर्ट का कहना था कि इस सीरीज के रद्द कर दिया जाएगा।
लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) द्वारा इस सीरीज पर मुहर लग गई है। इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कि यह सीरीज कब होगा और साथ सीरीज के लिए टीम कैसी हो सकती है वह भी बताने वाले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) सूर्या कुमार यादव को टीम का कप्तान बनाए।
BCCI ने बांग्लादेश दौरे पर लगाई मुहर
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, लेकिन पिछले दिनों दोनो देशों के बीच बढ़े राजनीतिक तनाव के कारण सीरीज को रद्द कर दिया गया था। भारत और बांग्लादेश को टी20 और वनडे सीरीज के लिए भिड़ना था। अब इसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा इसे लेकर एक और रिपोर्ट आई है।
दरअसल बीसीसीआई ने पहले ही एक रिपोर्ट जारी कर यह बताया है कि दोनो देशों के क्रिकेट बोर्ड की सर्वसम्मति से बांग्लादेश दौरे को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह सीरीज इस साल अगस्त से अगले साल सितंबर तक शिफ्ट कर दिया गया है।
सूर्या को बनाया जा सकता है कप्तान
भले ही सीरीज को अगले साल के स्थगित कर दिया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को ही सौंपेगी। सूर्या मौजूदा समय में टीम के कप्तान हैं और इस आगामी सीरीज में भी बीसीसीआई सूर्या पर ही भरोसा दिख सकती है। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने जब से टीम की कमान संभाली है तब से टीम एक भी सीरीज नहीं हारी है।
बता दें सूर्या ने अब कुल 22 टी20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें 17 मैच में टीम को सफलता दिलाई है और महज 4 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 4th test Match Prediction In Hindi: इस टीम का आसानी से जीतना तय, इस बार 400 नहीं, बनेगा ये स्कोर
ये खिलाड़ी हो सकते हैं सीरीज का हिस्सा
सूर्या के बाद इस बांग्लादेश दौरे से भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टी20 में वापसी हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल इस सीरीज से एक बार फिर से टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं सूर्या की अगुवाई में अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, यश दयाल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आ सकते हैं।
IND vs BAN टी20 सीरीज के संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, यश दयाल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: बीसीसीआई ने अब तक बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने तय किया कप्तान, बाबर-रिजवान-शाहीन के बजाए अब इस खिलाड़ी के हाथों में कमान