India vs Bangladesh T20 Series 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां वो बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल सकते हैं। उनके अगुआई में इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है, तो आइए एक बार भारत-बांग्लादेश के बीच होने जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डाल लेते हैं।
26 अगस्त से शुरू होगी Bangladesh सीरीज
मालूम हो कि भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 3 टी20 मैचों के सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में होगा। वहीं दूसरा और तीसरा मैच मीरपुर में होने वाले हैं। इस सीरीज का दूसरा व तीसरा मैच क्रमशः 29 अगस्त और 31 अगस्त को होगा। इस सीरीज के लिए बोर्ड टीम का ऐलान इस महीने के अंत में या फिर नेक्स्ट मंथ की शुरुआत में कर सकती है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान अक्षर पटेल के अलावा संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई व वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती हैं और इन्हीं में से 11 बेहतरीन खिलाड़ी प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली अकेले स्टार नहीं, उनके घर में भी हैं कई टैलेंटेड चेहरे, जानिए फैमिली का पूरा प्रोफाइल
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की ओर से ओपनिंग का जिम्मा संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा और 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। नंबर 5 पर बतौर फिनिशर जितेश शर्मा को खेलते देखा जा सकता है।
इसके अलावा ऑल राउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल दिखाई दे सकते हैं। तेज गेंदबाजी को लीड करने का जिम्मा अर्शदीप सिंह और खलील अहमद के कंधों पर हो सकता है। वहीं रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती स्पिन का डिपार्टमेंट संभाल सकते हैं। इस तरह से प्लेइंग 11 में 3 पेस और 3 स्पिन बोलिंग ऑप्शन मौजूद रहेंगे, जिससे भारत को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (संभावित)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
बांग्लादेश टी20 का शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 26 अगस्त, चटगांव
दूसरा टी20 मैच – 29 अगस्त, मीरपुर
तीसरा टी20 मैच – 31 अगस्त, मीरपुर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम की 11 या उसकी स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर काफी संभावनाएं हैं कि इन्हीं खिलाड़ियों के साथ टीम मैदान पर उतर सकती है।