Team India: इंडियन क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है। पहले जहां यह दौरा अगस्त 2025 में तय किया गया था, वहीं अब बीसीसीआई ने इसे स्थगित कर सितंबर 2026 में कराने का निर्णय लिया है। लेकिन इसी के साथ ही टीम इंडिया की संभावित टी20 स्क्वाड को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इस सीरीज में कुछ युवा और उभरते सितारों की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है, जिनमें दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं!
वैभव सूर्यवंशी की इंडियन क्रिकेट टीम में एंट्री
दरअसल, 17 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बता दे उन्होंने यूथ वनडे सीरीज में मात्र 52 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया। इसके अलावा उन्होंने 78 गेंदों में 143 रन बनाकर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज और विस्फोटक पारियों में से एक खेली।
Also Read: 6 छक्कों की बरसात और नया इतिहास! टूटा रोहित शर्मा का 264 का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज़ ने ठोके 277 रन
10 छक्के और 13 चौकों से सजी यह पारी साफ इशारा करती है कि आने वाले समय में वह बांग्लादेश दौरे पर भारत की टी20 टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं। इतना ही नहीं, वैभव आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी धुआंधार प्रदर्शन कर चुके हैं, जिससे उनके चयन की उम्मीदें और मजबूत हो जाती हैं।
बांग्लादेश दौरे के लिए तैयार प्रियांश आर्या
तो वहीं दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेलते हुए प्रियांश आर्या ने 10 पारियों में 608 रन बनाए और हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 120 रन की विस्फोटक पारी और एक ओवर में छह छक्के जड़ना उनकी काबिलियत को बयां करता है।
इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से लगातार प्रदर्शन कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ बांग्लादेश दौरे पर सिर्फ टी20 के लिए नहीं, बल्कि सभी फॉर्मेट के लिए तैयार हैं।
खास बात यह रही कि आईपीएल ऑक्शन से एक दिन पहले उन्होंने यूपी के खिलाफ 43 गेंदों में 102 रन ठोक दिए, जिसमें भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी और पीयूष चावला जैसे गेंदबाजों को धो डाला।
कप्तानी सूर्यकुमार को दी जा सकती है
साथ ही बता दे सितंबर में होने वाली बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की जो संभावित स्क्वॉड सामने आई है, उसमें अनुभव और युवा जोश का शानदार संतुलन देखने को मिलेगा। कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है, जबकि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
तो वहीं विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा मौजूद रहेंगे। गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे नाम लगभग तय माने जा रहे हैं।
संभावित 16 खिलाड़ियों की लिस्ट :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर
नोट: बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।