टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है और मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 20 जून को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। भारत-बांग्लादेश(Bangladesh) ODI सीरीज के लिए शेड्यूल सामने आ चुका है। साथ ही खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। तो चलिए देखते हैं किन खिलाड़ियों को बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर मौका मिलेगा।
Bangladesh के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम इंडिया?
आपको बता दें कि टीम इंडिया को अगस्त में ही बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। अगर बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं।
लेकिन उन्होंने अभी वनडे से संन्यास नहीं लिया है। यही वजह है कि रोहित एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।रोहित के अलावा विराट कोहली की भी टीम इंडिया में वापसी होगी।
रोहित-विराट की होगी वापसी
आपको बता दें कि रोहित और विराट दोनों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं। ऐसे में एक बार फिर विराट और रोहित बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल इस सीरीज में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ ही राहुल और श्रेयस अय्यर (Team India) भी बांग्लादेश सीरीज में जगह बना सकते हैं।
Bangladesh ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रावर्थी, मुकेश कुमार और नितीश रेड्डी
डिस्क्लेमर: इंडिया और बांग्लादेश के बीच में अगस्त के महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड ने अब तक टीम इंडिया का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है और ऊपर जो हमने टीम का चयन किया वो केवल अनुमान पर आधारित है।
ये भी पढ़ें: शुभमन(कप्तान), केएल(विकेटकीपर), कोहली, हार्दिक, अर्शदीप… बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने