Posted inIndia vs Bangladesh

IPL से कंफर्म हुआ इन 4 खिलाड़ियों का बांग्लादेश सीरीज में टी20 डेब्यू, 3 तो पंजाब किंग्स के ही शामिल

IPL
IPL

IPL 2025 खेला जा रहा है और इस सीजन भी अन्य सालों की तरह युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने में सफल हो पाए हैं और अब सभी जगह इन खिलाड़ियों की चर्चा की जा रही है। पिछले कुछ सालों से जिन भी खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया है उन्हें मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में शामिल किया जाता है।

इसी वजह से अब चर्चा की जा रही है कि, IPL 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कई युवा खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ उन्हीं के घर में खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में पंजाब किंग्स के कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

IPL 2025 के प्रदर्शन के आधार पर बांग्लादेश दौरे पर जा सकते हैं ये खिलाड़ी

IPL confirmed the T20 debut of these 4 players in Bangladesh series, 3 of them are from Punjab Kings
IPL confirmed the T20 debut of these 4 players in Bangladesh series, 3 of them are from Punjab Kings

प्रियांश आर्या

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए प्रियांश आर्या ने एक अलग ही तबाही मचाई है। इस टूर्नामेंट में ये पहली मर्तबा हिस्सा ले रहे थे और इस दौरान इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन्होंने अपनी स्किल्स को तो गुजरात के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ही जाहिर कर दिया था और इसके बाद फिर चाहे चेन्नई हो या कोई और टीम। हर एक टीम के खिलाफ इनका बल्ला जमकर बरसा है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दे सकती है। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 29.66 की औसत और 190.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 356 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘वह इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में……’ दिल्ली को हराने के बाद गदगद नजर आए शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस सीजन खेलते हुए इन्होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 38.16 की औसत और 171.53 की औसत से 458 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है।

नेहाल वढेरा

पंजाब किंग्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए सभी का IPL 2025 में मनोरंजन करने वाले बल्लेबाज नेहाल वढेरा के बारे में भी खबरें आई हैं कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। इस सीजन खेलते हुए इन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.00 की औसत और 157.30 के स्ट्राइक रेट से कुल 280 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

अंशुल कंबोज

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के बारे में भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। इस सीजन इन्होंने कुल 6 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही ये जरूरत पड़ने पर आखिरी के ओवरों में अपनी बल्लेबाजी से नतीजे को पलट सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – RR vs PBKS LIVE BLOG, IPL 2025 59th MATCH: प्लेऑफ की तरफ पंजाब किंग्स का एक और कदम, 10 रन से राजस्थान रॉयल्स को हराया

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!