Posted inIndia vs Bangladesh

केएल-अय्यर की वापसी, तो IPL से 2 युवाओं का सरप्राइज डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

KL-Iyer's return, 2 youngsters' surprise debut from IPL, 15-member Team India revealed for Bangladesh T20 series

Team India Squad For Bangladesh T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच एक टी20 सीरीज होने जा रही है, जिसमें भरपूर रोमांच होने वाला है।

इस सीरीज का रोमांच और अधिक इस वजह से भी बढ़ने वाला है, क्योंकि इसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) खेलते दिखाई दे सकते हैं, जो कि काफी लंबे अरसे से इंडियन टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। इसके अलावा इस सीरीज में आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले दो युवाओं को भी मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज कब खेली जाएगी और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है।

अगस्त के महीने में बांग्लादेश से भिड़ेगी Team India

Bangladesh Cricket Team

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इसी साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां उसे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का 26 अगस्त से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 अगस्त, चटगांव, दूसरा मुकाबला 29 अगस्त मीरपुर और तीसरा मैच भी मीरपुर में ही खेला जाना है। यह मैच 31 अगस्त को होगा।

इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान अगस्त के पहले सप्ताह या जुलाई के लास्ट सप्ताह में कर सकती है।

अय्यर-राहुल की वापसी तो इन दो युवाओं को पहली बार मौका

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बीसीसीआई श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों को मौका दे सकती है, क्योंकि दोनों आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। केएल ने आईपीएल 2025 में 539 रन बनाए थे। वहीं अय्यर ने 604 रन बनाए थे। इस वजह से इन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन राहुल साल 2022 तो अय्यर साल 2023 में अंतिम बार भारतीय टी20 टीम के लिए खेलते नजर आए थे।

इस दौरे के लिए भारत की टीम में बीसीसीआई प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी को भी मौका दे सकती है, जिन्होंने इस आईपीएल सीजन काफी कमाल का प्रदर्शन किया। प्रियांश ने डेब्यू सीजन में 475 रन बनाए। वहीं दिग्वेश राठी ने 14 विकेट चटकाए।

सूर्या और अक्षर कर सकते हैं टीम को लीड

भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ही संभालते दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज में सूर्या कप्तान वहीं अक्षर को उपकप्तान का पद संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फैन्स को लगा झटका, अब कप्तान ने वनडे से लिया संन्यास, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती और दिग्वेश राठी।

बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 26 अगस्त, चटगाँव
दूसरा टी20 मैच – 29 अगस्त, मीरपुर
तीसरा टी20 मैच – 31 अगस्त, मीरपुर

नोट: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावना है कि कुछ ऐसी ही टीम बांग्लादेश रवाना हो सकती है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बुरा फंसा CSK से खेलने वाला ऑलराउंडर, लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप, खत्म होगा बचा करियर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!