Posted inIndia vs Bangladesh

बांग्लादेश सीरीज के लिए नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, इन 2 सुपरस्टार्स खिलाड़ियों को सौंपी गई कमान

Bangladesh Series

Bangladesh Series: भारतीय टीम का शेड्यूल इस साल काफी व्यस्त है। टीम को पहले इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है उसके बाद टीम को बांग्लादेश के साथ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी भिड़ना है।  

इसी बीच बोर्ड ने बांग्लादेश सीरीज (Bangladesh Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए 2 स्टार खिलाड़ियों को टीम का जिम्मा सौंपा गया है। सीरीज के लिए नए कप्तान और उपकप्तान बनाए गए हैं। 

Bangladesh Series के लिए हुआ टीम का ऐलान

PAKISTAN TEAM

भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश के साथ 3-3 वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इस सीरीज के लिए शेड्यूल आ चुका है। 

इसी बीच बांग्लादेश (Bangladesh Series) के साथ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया। इस टीम का चयन बोर्ड ने मौजूदा लीग पीएसएल के प्रदर्शन के आधार पर की है। 

दरअसल दोनो टीमों के 27 मई से 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान में भिड़ना है। ये सीरीज 27 मई, 29 मई और 31 मई को खेला जाएगा। इस सीरीज पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी  बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान का नामों निशान नहीं है। उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है। 

इन खिलाड़ियों को मिला टीम का जिम्मा

बांग्लादेश सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की कमान नए कोच माइ  सलमान अली आगा सौंपी है तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी शादाब खान की मिली है। बता दें दोनो खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में एक ही टीम इस्लामाबाद युनाइटेड का हिस्सा था। जिसमें दोनो ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनो खिलाड़ियों के इसप्रदर्शन को ही देखकर कर बोर्ड ने उन्हें इस सीरीज में यह जिम्मेदारी सौंपी है। 

यह भी पढ़ें: बारिश ने बिगाड़ा MI VS DC का मुकाबला, तो किस टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? समझे पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण

सलमान अली-शादाब का क्रिकेट करियर 

अगर दोनो स्टार खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर की बात करें तो कप्तान सलमान अली आगा ने अभी तक टेस्ट में 21 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1317  रन और 19 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 38 वनडे मैच में 1054 रन और 16 विकेट लिए हैं। साथ ही टी20 फॉर्मेट में 11 मैच में 24.11 की औसत और 116.66 स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं।

अब अगर ऑलराउंडर शादाब खान के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 16 टेस्ट मैच में 300 रन और 14 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 70 मैच में 855 रन और 85 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने अभी तक 109 मैच में 17.54 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 737 रन और108 विकेट चटकाए हैं।

Bangladesh Series के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 6 महीने बाद स्टार प्लेयर की एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!