बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं और सभी समर्थक इस सीरीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के पहले यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा एक दम युवा खिलाड़ियों को सीरीज में चुना जाएगा और सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए फ्री-हैंड दिया जाएगा। ताकि वो निडर होकर बल्लेबाजी कर सकें और भारतीय टीम को मैच जिताने में सफल हो पाएं।
Bangladesh T20 Series में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान!

बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा को सौंपी जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, तिलक वर्मा घरेलू स्तर में हैदराबाद की कप्तानी करते हैं और इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें एमर्जिंग एशिया कप में भी भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी रियान पराग को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
Bangladesh T20 Series में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, अभिषेक पोरेल, शशांक सिंह जैसे खिलाड़ियों को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है।
इसके साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर मौका दिया जा सकता है। वहीं स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अर्शदीप सिंह, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे को मौका दिया जाएगा।
Bangladesh T20 Series के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), रियान पराग, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, शहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अर्शदीप सिंह, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – CSK vs RR Match Preview In Hindi: 10वें स्थान पर रहने की लड़ाई, जीतने वाली टीम को भी हो जायेगा ये नुकसान