Posted inIndia vs Bangladesh

रजत पाटीदार-साई सुदर्शन की वापसी, प्रियांश का डेब्यू, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Bangladesh
IPL 2025 खत्म होने के तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके बाद टीम इंडिया(Team India) अपने पहले वनडे श्रृंखला की शुरुआत बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ करने वाली है। बांग्लादेश (Bangladesh) सीरीज के लिए ऐसा माना जा रहा है कि युवा और धुरंधर खिलाड़ी इस सीरीज में कमाल करते नजर आएंगे।
कहीं ना कहीं देखा जाए तो इस श्रृंखला के साथ टीम इंडिया के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक सकती है। इस सीरीज में रजत पाटीदार(Rajat Patidar)-साई सुदर्शन(Sai Sudharsan) की वापसी होगी तो वहीं प्रियांश आर्य को आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन का फल मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसी दिख सकती है बांग्लादेश(Bangladesh) सीरीज पर 15 सदस्यीय टीम।

रजत पाटीदार-साई सुदर्शन की वापसी

Bangladesh
दरअसल, रजत पाटीदार ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया था। उस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 दिसंबर 2023 को खेला गया था। वहीं, साई सुदर्शन ने भी उसी वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया था और उन्होंने 17 दिसंबर और 21 दिसंबर 2023 को मैच खेले थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए रजत पाटीदार-साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है।

प्रियांश आर्य का डेब्यू

आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन का फल प्रियांश आर्य को मिल सकता है। उन्हें बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले जाने वाले वनजे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 23 गेंदों में 47 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में शतक बनाया, जो आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है और किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है। इस मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 34 गेंदों में 70 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में 35 गेंदों में 69 रन बनाए।

Bangladesh के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उप कप्तान), रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रियांश आर्य
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!