India vs Bangladesh Series: इंडियन क्रिकेट के दो लीजेंड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद से ही भारतीय जर्सी में दिखाई नहीं दिए हैं, क्योंकि वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
उम्मीद जताई जा रही थी कि अगस्त के महीने में भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में दोनों को देखा जा सकता है। लेकिन अब यह भी मुश्किल लग रहा है।
इस वजह से मुश्किल हुआ दोनों का खेलना
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना था, जहां उसे बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Banglaesh Cricket Team) के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। इस सीरीज को लेकर सभी उत्साहित थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि यह सीरीज पोस्टपोन हो सकती है, क्योंकि भारत सरकार ने अभी इस सीरीज के लिए क्लियरेंस नहीं दिया है।
सरकार ने नहीं दिया है क्लियरेंस
ज्ञात हो कि लास्ट कुछ समय से भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के रिश्ते भी कुछ ख़ास सही नहीं रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश का सिचुएशन भी उस तरह का नहीं है, जो इंडियन टीम को वहां भेजा जा सके। यही कारण है कि कि अभी भारत सरकार ने इस दौरे के लिए क्लियरेंस नहीं दिया है।
इस वजह से इस सीरीज को पोस्टपोन किया जा सकता है। यह सीरीज जितनी पोस्टपोन होगी, रोहित-विराट का दर्शन उतना दुर्लभ हो जाएगा। उनके दर्शन के लिए फैंस को फिर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का वैट करना पड़ेगा।
🚨 THE RETURN OF ROHIT & VIRAT TO BE DELAYED 🚨
– India tour to Bangladesh is likely to be rescheduled due to the pending clearance from the Indian Government. [AFP] pic.twitter.com/hxTAuIUuj1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
यह भी पढ़ें: विराट कोहली अकेले स्टार नहीं, उनके घर में भी हैं कई टैलेंटेड चेहरे, जानिए फैमिली का पूरा प्रोफाइल
17 अगस्त अगस्त से शुरू होने जा रही थी सीरीज
मालूम हो कि भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh Series) का पहला वनडे मैच 17 अगस्त, मीरपुर दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त, मीरपुर और तीसरा वनडे – 23 अगस्त, चटगांव में होने वाला था। लेकिन अब इसे पोस्टपोन किया जा सकता है। अगर यह सीरीज पोस्टपोन होती है, तो इसकी नई तारीख क्या होगी इसका अनुमान लगाया तो मुश्किल है। चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर से लगातार मैच खेलने हैं।
भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल
बांग्लादेश वनडे सीरीज शेड्यूल
- पहला वनडे – 17 अगस्त, मीरपुर
- दूसरा वनडे – 20 अगस्त, मीरपुर
- तीसरा वनडे – 23 अगस्त, चटगांव।
बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला T20I – 26 अगस्त, चटगांव
- दूसरा T20I – 29 अगस्त, मीरपुर
- तीसरा T20I – 31 अगस्त, मीरपुर।
काफी हेक्टिक है भारत का शेड्यूल
बताते चलें कि इंडियन क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद फिर 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का आगाज हो जाएगा। इंडियन टीम को सबसे पहले अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और फिर उसे 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
19 अक्टूबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसी वनडे सीरीज में हमें हिटमैन और किंग को खेलते देख पाने का मौका मिलेगा। यह अंतिम बार होगा जब यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलें। इसके बाद शायद यह कभी भारतीय जर्सी में ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर नहीं आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर (एससीजी)