आईपीएल 2025 का रोमांच खत्म होने के बाद भारत को वनडे, टी 20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रचने के बाद अब भारत की निगाहें आने वाली सीरीजों पर भी है। इनमें बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ होने वाला वनडे सीरीज भी शामिल है।
अगस्त के महीने टीम इंडिया को बांग्लादेश (Bangladesh)का दौरा करना है। जहां मेजबान के साथ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर रोहित शर्मा समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो चलिए देखते हैं कैसी होगी बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया स्क्वाड।
India vs Bangladesh: रोहित शर्मा होंगे कप्तान
रोहित ने भले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे क्रिकेट में वो अब भी टीम इंडिया के कप्तान हैं। वनडे क्रिकेट में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। हाल ही में भारत ने उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। ऐसे में एक बार फिर बीसीसीआई उनपर भरोसा जता सकती है। रोहित को बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर वनडे की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही शुभमन गिल को रोहित का उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में भी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
India vs Bangladesh: बुमराह की होगी वापसी
बुमराह लंबे समय बाद टीम इंडिया में इस दौरे पर वापसी कर सकते हैं। बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में ये संभावना है कि बांग्लादेश (Bangladesh)दौरे पर उनकी वापसी हो सकती है।
India vs Bangladesh: भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर: ये लेख एक संभावित लेख है। बांग्लादेश के खिलाफ दौरे के लिए अभी BCCI ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC मैच रद्द होते ही पूरी तरह पलटा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों के लिए खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर