Posted inIndia vs Bangladesh

रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-केएल, कुछ ऐसी बांग्लादेश ODI के लिए टीम इंडिया

Bangladesh
आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारत इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। उसके बाद  टीम इंडिया को बांग्लादेश(Bangladesh) का दौरा करना है जहां भारत को बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भारत ने अपने खिलाड़ियों चयन कर लिया है। इसके साथ ही ओपनर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है।

रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग

Bangladesh

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते दिखेंगे। रोहित और गिल एक आक्रामक और संयमित शुरुआत दे सकते हैं।  दोनों की मजबूत साझेदारी टीम को अच्छी बढ़त दिला सकती है। वहीं नंबर 3 पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजी विराट कोहली बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। इसके बाद नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 5 पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं।
यह बल्लेबाजी क्रम मजबूत और संतुलित दिखता है, क्योंकि रोहित और गिल एक आक्रामक और संयमित शुरुआत दे सकते हैं। विराट कोहली नंबर 3 पर टीम की रीढ़ हैं और मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल स्थिरता और तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

रोहित शर्मा कप्तान तो गिल उपकप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं शुभमन गिल उपकप्तान हो सकते हैं। ये दोनों जोड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित ने कप्तानी की थी, वहीं शुभमन गिल उपकप्तान थे।

IND VS BAN: भारत की संभावित टीम

अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की संभावित वनडे टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है।

बल्लेबाज:

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल (विकेटकीपर)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (अगर फिट हों तो)
सूर्यकुमार यादव (अगर वनडे फॉर्म अच्छी हो)

ऑलराउंडर:

हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
वॉशिंगटन सुंदर

तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी (अगर फिट हों तो)
अर्शदीप सिंह / प्रसिद्ध कृष्णा

स्पिनर:

कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल

रिजर्व प्लेयर्स

ईशान किशन (विकेटकीपर/ओपनर)
रियान पराग (अगर आईपीएल और घरेलू प्रदर्शन अच्छा हो)
टी. नटराजन (अगर फिट हों तो)
मुकेश कुमार
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!