IPL 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारत को अगस्त के महीने में बांग्लादेश (Bangladesh)का दौरा करना है। जहां मेजबान के साथ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि सेलेक्टर्स ने अभी से ही टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद अब वो सिर्फ ODI सीरीज (ODI Series) में टीम की कमान संभालते दिखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश ODI सीरीज (ODI Series)के लिए रोहित शर्मा समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। देखें लिस्ट।
रोहित शर्मा को कप्तानी

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। अब वो सिर्फ ODI में टीम इंडिया की कमान संभालते दिखेंगे। वनडे क्रिकेट में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। हाल ही में भारत ने उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो केएस भरत ने इंग्लैंड का थामा हाथ, डेब्यू मैच में ही जड़ा शतक
शुभमन गिल होंगे उपकप्तान
वहीं शुभमन गिल को रोहित का डेप्टी बनाया जा सकता है। गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनाए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की रेस में पहले पसंद बताए जा रहे हैं।
रियान पराग को मिलेगा मौका
आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए रियान पराग को बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। रियान पराग ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और कुछ मैचों में कप्तानी भी की है। वह इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
उन्होंने कई अर्धशतक और एक शानदार 95 रनों की पारी खेली है। उनकी स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छी रही है, जिससे उन्होंने टीम के लिए तेजी से रन बनाए हैं। 4 मई 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 45 गेंदों में 95 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस मैच में उन्होंने एक ओवर में लगातार 5 छक्के भी लगाए।
India vs Bangladesh ODI: भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे ये 2 बुजुर्ग खिलाड़ी, फिर वापस भारत लौटते ही ले सकते संन्यास