Rohit Sharma : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मुकाबले की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया फुस्स हो गई। दरअसल, रेड बॉल क्रिकेट में अभी टीम इंडिया संघर्ष कर रही है, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा किसी से छिपा नहीं है।
हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। वहीं अब इसके बाद टीम इंडिया को कई और अहम और बड़े मुकाबलों के लिए कई दौरे करने हैं। इनमें से एक दौरा है बांग्लादेश का दौरा। टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। आइए आपको बताते हैं इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।
रोहित होंगे टीम के कप्तान
टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम को तीन एक दिवसीय मुकाबले खेलने हैं। वहीं, इस दौरे के लिए टीम का चयन लगभग तय हो गया है। इस दौरे पर टीम की कमान टीम इंडिया के नियमित कप्तान और टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है।
बता दें, रोहित शर्मा ने T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वनडे क्रिकेट वह अभी भी खेल रहे हैं। ऐसे में वही अभी टीम के कप्तान हैं। इस दौरे पर भी अब तक यह माना जा रहा है कि वही टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है उपकप्तान
वहीं, अगर उपकप्तान की बात करें तो इस टीम में एक नए खिलाड़ी को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दरअसल, इस टीम में बतौर उपकप्तान टीम इंडिया के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। अय्यर ने हाल ही के समय में शानदार प्रदर्शन किया है।
ऐसे में बोर्ड उन्हें रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत बांग्लादेश दौरे पर अय्यर को एक जिम्मेदारी देकर हो सकती है।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट जगत में अफ्रीका की हो गई थू-थू, 5 मिनट में 120 गेंदों का खेल खत्म, पूरी टीम 7 रन पर ऑलआउट
शुभमन क्यों नहीं बनेंगे उपकप्तान?
अगर शुभमन गिल की बात करें तो शुभमन गिल को हाल ही में टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी सौंपी गई है। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद गिल को टीम इंडिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। ऐसे में बोर्ड उन पर ज्यादा दबाव न देते हुए एक दिवसीय क्रिकेट में किसी नए चेहरे की ओर जाना चाहेगा, और हाल के समय में श्रेयस अय्यर से अच्छा चेहरा टीम इंडिया में शायद ही कोई हो। ऐसे में ये जिम्मेदारी गिल से लेकर अय्यर को बोर्ड सौंप सकता है।
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल.
डिस्क्लेमर: फिलहाल अभी टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ये लेखक की निजी राय है।
ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे चेतेश्वर पुजारा ने मचाया कोहराम, 2 दिन बल्लेबाजी कर जड़ डाले 352 रन