Sai Sudharsan: पूरा भारत अभी आईपीएल का लुत्फ उठाने में व्यस्त है। लेकिन भारतीय टीम (Team India) को इस लीग के बाद अगस्त में टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है, जिसके शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है।
अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन बोर्ड की नजर इस सीरीज के लिए आईपीएल 2025 पर ही टिकी हुई है। लीग में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स आ रही है कि गुजरात टाइट्ंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। वह इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं।
बांग्लादेश बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN) के बीच अगस्त में 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेला जाना है। जिसके लिए भारत कोे बांग्लादेश का दौरा करना है। पहले टीम वनडे सीरीज के लिए भिड़ेंगी जोकि 17 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद 26 अगस्त, 29 अगस्त और 31 अगस्त को टी20 सीरीज खेला जाएगा।
Sai Sudharsan को बांग्लादेश सीरीज में मिल सकता है मौका
बता दें 23 अगस्त से होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 सीरीज के शुरु होने से पहले ही इसे लेकर कई रिपोर्ट्स आने लगी है। जिसमें कहा जा रहा है कि युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। बता दें सुदर्शन का टी20 में डेब्यू हो चुका है लेकिन उसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
दरअसल सुदर्शन पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें जगह मिली थी। हालांकि इस सीरीज के लिए उन्हें टीम में एक बार फिर से जगह मिल सकती है। उन्हें यह मौका उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत के एशिया कप से हटने के बाद इस टीम को मिला बंपर फायदा, टीम इंडिया की जगह लेगी हिस्सा
आईपीएल 2025 में मचा रहे धमाल
गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) इस सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बताते चले गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। टीम प्लेऑफ में पहुंचाने का सबसे अहम रोल साई सुदर्शन का निभाया है। सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अभी तक इस सीजन 12 मैच में 56.09 की औसत और 156.99 की स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं।
इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
अगर साई सुदर्शन को इस सीरीज में वापसी का मौका मिलता है तो वह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिप्लेस कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस आईपीएल सीजन प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी का जादू इस सीजन देखने को नहीं मिला। इससे पहले जनवरी में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह फ्लॉप ही थे। उन्होंने अभी तक 8 मैच में 34.35 की औसत से 244 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: CHE vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Match 64, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025