Posted inIndia vs Bangladesh

साई सुदर्शन-जायसवाल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर अय्यर-सूर्या-केएल, कुछ ऐसी बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

Sai Sudarshan-Jaiswal as openers, Iyer-Surya-KL at number 3-4-5, this is how Team India will be for Bangladesh T20 series

Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. इस दौरे के लिए टीम के लिए सेलेक्टर्स ने संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है.

इस सीरीज में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जबकि कुछ खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन के चलते पत्ता कट सकता है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.

साई सुदर्शन और जायसवाल करेंगे Team India के लिए ओपनिंग

साई सुदर्शन-जायसवाल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर अय्यर-सूर्या-केएल, कुछ ऐसी बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 1

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में को डेब्यू का मौका मिल सकता है. साई ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. साई सुदर्शन ने इस आईपीएल में अपने बल्ले से आग लगा रखी है. साई इस समय आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 पर है.

वो जिस तरह से खेल रहे है उसको देखते हुए वो इस बार ऑरेंज कैप जीत सकते है. साई ने जिस तरह से घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. हाल के समय में साई कंसिस्टेंसी का दूसरा नाम बन चुके है.

Also Read: ‘हमने जो टीम चुनी…..’हैदराबाद से मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने झाड़ा पल्ला, टीम सिलेक्श को ठहराया दोषी

यशस्वी जायसवाल की भी टी20 वर्ल्ड कप में वापसी हो सकती है. जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट की वजह से पिछले साल टी20 क्रिकेट में मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट इस समय नहीं खेली जा रही है इसलिए उनको मौका मिल सकता है.

जायसवाल टी20 क्रिकेट में पहले खेल चुके है और उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और अब वो फिर से टीम में वापसी हो सकती है. जायसवाल भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जो तीनों फॉर्मेट में खेलते है.

अय्यर की हो सकती है वापसी

वहीँ टी20 टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर लम्बे समय से टी20 क्रिकेट से बाहर चल रहे है लेकिन उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाया है जिसकी वजह से उनकी पावर हिटिंग और अच्छी हुई है बल्कि उनके पास कप्तानी का भी अच्छा ख़ासा अनुभव है और उनकी कप्तानी में केकेआर ने पिछले साल ख़िताब भी जीता था और इस बार पंजाब की टीम भी एक दशक के बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गयी है.

श्रेयस अय्यर ने इस सीजन अपने बल्ले से पंजाब की बल्लेबाजी को संभाल कर रखा है. विराट कोहली के संन्यास के बाद अब टीम में एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो परिस्थिति के अनुसार खेल सकें और अय्यर उस काम में बिलकुल फिट बैठते है.

राहुल की हो सकती हैं 3 सालों के बाद वापसी

टीम इंडिया में नंबर 5 के लिए केएल राहुल की वापसी हो सकती है. राहुल को साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. क्योंकि उस टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी ख़राब था जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

उनके इंटेंट के ऊपर भी काफी सवाल उठाये जा रहे थे और बड़े मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत ख़राब था और ये भी एक वजह थी कि उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने खेल के ऊपर काफी काम किया है और वो अच्छे इंटेंट के सतह तो बल्लेबाजी करते ही है और इसके साथ वो बड़े मैचों में भी ज्यादा दबाव में नहीं आते है और टीम को जीत भी दिलाने में सफल हो रहे है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रिंस यादव, ऋतुराज गायकवाड़।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: LSG vs SRH MATCH HIGHLIGHTS: ’37 चौके- 19 छक्के’, 27 करोड़ वाले पंत की ये बेवकूफी लखनऊ को ले डूबी, 6 विकेट से मिली शर्मनाक हार

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!