Team India: भारत की 18 सदस्यीय टीम वर्तमान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। जिसका दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच के बाद भारतीय टीम (Team India) को बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। इसके लिए बीसीसीआई टीम के सेलेक्शन में जुटी हुई है। बीसीसीआई भारत के 16 खिलाड़ियों को बांग्लादेश भेजने पर विचार कर रही है।
इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही रिपोर्ट है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, संजू सैमसन और रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है वहीं गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की एक बार फिर से टी20 टीम में वापसी हो सकती है।
अगस्त में बांग्लादेश रवाना होगी Team India
भारतीय टीम (Team India) भले ही मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है, लेकिन इस दौरे के तुरंत बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के लिए रवाना होना है। ज्ञात हो कि भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी। टीम इंडिया को बागंलादेश के साथ 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज खेलना है। इस आर्टिकल में हम आपको टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम के बारे में बताने वाले हैं। जोकि 26 अगस्त से शुरु होने वाला है।
बोर्ड इस सीरीज के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंप सकती है। बता दें सूर्या पहले से ही टी20 टीम के कप्तान हैं। जब से वह टीम के कप्तान बने हैं उनकी कप्तानी में टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारा है। इस कारण बीसीसीआई उन्हें ही टीम का कप्तान बने रहने देगी।
शमी-संजू-बिश्नोई हो सकते हैं बाहर
अगस्त में होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के शुरु होने से पहले ही कुछ रिपोर्ट्स आ रही है। दरअसल कुछ विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और बिश्नोई को इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
दरअसल संजू सैमसन और रवि बिश्नोई आईपीएल में फ्लॉप रहे थे। वह आईपीएल और इससे पहले इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे। वहीं मोहम्मद शमी को उनकी उम्र के कारण टी20 में जगह मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, करुण नायर-सिराज की छुट्टी, बुमराह-साई की वापसी
आईपीएल में हुए थे फ्लॉप
ज्ञात हो कि संजू सैमसन और रवि बिश्नोई इस आईपीएल सीजन फ्लॉप हुए थे। इसके अलावा संजू जनवरी में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह फ्लॉप ही हुए थे। उस सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला था। 5 मैचों की उस टी20 सीरीज में संजू एक भी मैच में 30 रनो का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे। उन्होंने उस सीरीज में 51 रन ही बनाए थे।
वहीं अगर रवि बिश्नोई की बात की जाए तो वह भी इंग्लैंड सीरीज में एक मैच को छोड़कर बाकी के मैच में विफल ही रहे थे। वह उस सीरीज में महज 5 विकेट लेने में ही सफल हो पाए थे, उसमें भी उन्होंने एक मैच में 3 विकेट चटकाए थे। वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो वह 11 मैच में 10.48 की इकॉनमी से महज 9 विकेट झटकने में ही सफल रहे।
कृष्णा-जितेश की हो सकती है वापसी
रिपोर्ट है कि अगस्त में होने वाले बांग्लादेश दौरे में प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की वापसी हो सकती है। दोनो खिलाड़ियों ने इस सीजन आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। जहां प्रसिद्ध ने अपनी गेंदबाजी का शिकार बडे़-बड़े गेंदबाज को बनाया है तो वहीं जितेश ने अपनी महत्वपूर्ण पारी के जरिए आरसीबी को ट्रॉफी जीतने में काफी मदद की है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैचों में 25 विकेट चटका कर पर्पल कैप अपने नाम कर ली।
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 26 अगस्त, चटगाँव
दूसरा टी20 मैच – 29 अगस्त, मीरपुर
तीसरा टी20 मैच – 31 अगस्त, मीरपुर
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।
Disclaimer: बीसीसीआई ने अब तक बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम बांग्लादेश रवाना हो सकती है।
यह भी पढ़ें: SL vs BAN Dream11 Prediction in Hindi: करोड़ों जीतने का फुलप्रूफ मास्टरप्लान तैयार! इस टीम पर खेलें दांव