Team India: टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करना है। इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है जो कि बांग्लादेश में होगी। ये सीरीज अगले साल सितंबर महीने में खेली जाएगी। पहले इस सीरीज का आयोजन 2025 में होना था लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण इसे अगले साल के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।
टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और इसके साथ ही 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के विरुद्ध किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
शुभमन गिल कर सकते है Team India में वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी हो सकती है। गिल को टेस्ट क्रिकेट और वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के चलते टी20 फॉर्मेट से आराम दिया गया था।
हालांकि अब पूरा फोकस टी20 में शिफ्ट हो रहा है इसलिए अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है। गिल इस समय काफी अच्छी फॉर्म में है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाए है। गिल ने इसके पहले आईपीएल में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए थे। शुभमन गिल की वापसी के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत हो जाएगी।
बुमराह की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भी बांग्लादेश सीरीज में वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है। टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह के वर्क लोड को देखते हुए उन्हें हर सीरीज में मौका नहीं दिया जाता है बस उन्हें जरूरी सीरीज में ही मौका दिया जाता है।
बांग्लादेश और इंडिया के बीच पिछले कुछ समय में काफी कॉम्पटीटिव सीरीज खेली गई है, और बांग्लादेश की टीम अपने घर में काफी अच्छा क्रिकेट खेलती है इसलिए बुमराह का सीरीज में होना बहुत जरूरी है। बांग्लादेश ने पिछली बार भारतीय टीम को वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
नोट: भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।
Also Read:ग्लेन मैक्सवेल के छोटे भाई पर काव्या मारन की नजर, IPL 2026 नीलामी में 25 करोड़ लुटाने को तैयार