Team India : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े और अहम मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे को लेकर टीम इंडिया काफी सक्रिय नज़र आ रही है. वहीं इस दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है. ये दौरा टीम के लिए बेहद खास होने वाला है. इस दौरे पर टीम को कई धमाकेदार मुकाबले खेलने हैं.
इसी बीच इस दौरे को लेकर टीम से जुड़ी कई जानकारी सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश दौरे पर टीम को नया कप्तान मिल सकता है. इस दौरे को लेकर और क्या जानकारियां सामने आ रही हैं आपको बताएंगे इस लेख में. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर बांग्लादेश दौरे पर कौन होगा टीम का नया कप्तान.
इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कप्तानी
टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है, इस दौरे पर टीम को तीन एकदिवसीय मुकाबले और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर टी20 मुकाबले में टीम को नया कप्तान मिलने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे पर ये नई जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर दी जा सकती है. अय्यर का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है इस वजह से उन्हें बांग्लादेश दौरे पर ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: कभी ना IPL खेलने वाले दिग्गज की 42 साल की उम्र में चमकी किस्मत, इंग्लैंड सीरीज से पहले बना टीम का कप्तान
सूर्या को इस लिए नहीं मिलेगी कप्तानी
फिलहाल अगर हम देखें तो टीम इंडिया के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव ही हैं. रोहित के संन्यास के बाद सूर्या को ही कमान सौंपी गई थी. लेकिन सूर्यकुमार यादव फिलहाल इंग्लैंड गए हुए हैं. वहां उनकी सर्जरी होने है, और वो अगस्त तक ही लौटेंगे. ऐसे में सर्जरी के बाद सूर्या को रिहैब में भेजा जा सकता है. और इस दौरे पर अय्यर को कमान सौंपी जा सकती है. सर्जरी के तुरंत बाद सूर्या का खेलना संभाव नहीं माना जा रहा है. ऐसे में अय्यर बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं.
अय्यर को ही क्यों मिलेगी कप्तानी
टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. अय्यर ने हाल ही में आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. पंजाब की कप्तानी करते हुए अय्यर ने टीम को कई सालों बाद फाइनल का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: W,W,W,W..,’ अंग्रेजों की धरती पर चमका रेप का आरोपी, 4 विकेट लेकर रोहित की टीम को दिलाई जीत