Posted inIndia vs Bangladesh

सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी Team India, ODI में नया कप्तान, इन 16 खिलाड़ियों को मौका

Team India

Team India : टीम इंडिया का इस साल होने वाला बांग्लादेश दौरा राजनीतिक चिंताओं के चलते रद्द कर दिया गया है. बांग्लादेश में इस समय काफी राजनितिक समस्याएं चल रही है जिसके चलते ये निर्णय लिया गया है. हालाँकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस वाइट बॉल टूर को रिशेड्यूल कर दिया गया है.

टीम इंडिया अब सितम्बर में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. जिसके लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया किस खिलाड़ी की कप्तानी में दौरा करेगी.

रोहित शर्मा से छिन सकती है वनडे कप्तानी

Team India

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अब टेस्ट के साथ वनडे फॉर्मट की कप्तानी सँभालते हुए भी दिख सकते है. दरअसल हाल ही में आयी मीडिया ख़बरों की माने, तो बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के संन्यास न लेने से काफी हैरान थी. भले ही टीम इंडिया उनकी कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी लेकिन रोहित शर्मा साल 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे खेलना चाहते है जिसके चलते उन्होंने वनडे से भी संन्यास ले लिया है, ताकि वो अपना वनडे करियर बढ़ा सकें लेकिन बीसीसीआई उनको मौका देने के लिए राजी होते हुए नहीं दिख रही है.

रोहित शर्मा अभी 38 साल के है और जब 2027 में साउथ अफ्रिक की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जायेगा तब वो 40 साल से ज्यादा के हो जायेंगे. जिस तरह से पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन रहा है उसको देखते हुए उनको अब टीम में जगह मिलती हुई नहीं दिख सकती है.

शुभमन गिल संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए नए कप्तान को ग्रूम करना चाहते है इसके लिए शुभमन गिल से अच्छा विकल्प और क्या ही हो सकता है. गिल ने जब से टेस्ट की कप्तानी ली है तब से वो बहुत सी शानदार फॉर्म में आ गए है. भारतीय टीम में वैसे भी चलन है कि तीनों फॉर्मेट का एक ही कप्तान होता है इसलिए बीसीसीआई भी गिल को ही कप्तान बनाना चाहती है और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने का समय देना चाहती है. गिल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिख सकते है.

ये भी पढ़ें : कोहली का उत्तराधिकारी बताकर गंभीर ने इस खिलाड़ी को दिया था मौका, लेकिन पांचों टेस्ट पारियों में हुआ फेल

अंशुल कम्बोज कर सकते हैं इंडिया डेब्यू

यहीं नहीं टीम में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भी मौका दिया जा सकता है. अंशुल कम्बोज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी बेमिशाल प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है. अंशुल ने आईपीएल में भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. अंशुल के घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.

शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल.

नोट: भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर होगा खत्म, साथी खिलाड़ी कंधे में उठाकर देंगे बधाई

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!