Team India: आज से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरु होने वाला है, जिसके लिए दोनो ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। यह सीरीज का निर्णायक मैच है, अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल होती है तो सीरीज का अंत बराबरी पर होगा तो वहीं अगर मेजबान टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है तो भारतीय टीम को सीरीज गवानी पड़ेगी।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को बांग्लादेश के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना था। हालांकि यह सीरीज कई कारण से रद्द कर दी है तो अब सवाल यह कि अगर यह सीरीज रद्द हो गई है तो भारतीय टीम (Team India) इस स्लॉट में किस देश के साथ सीरीज खेलती है। तो बता दें बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद खबर है कि टीम इंडिया इस टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल सकती है।
अगस्त में होना था भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली थी। वहां पर भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। जिसका आरंभ 17 जुलाई से होता और समापन 31 जुलाई को होना था। हालांकि इससे पहले ही सीरीज को रद्द करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान सूर्या ने फिक्स कर लिए 15 खिलाड़ी, एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाडी
टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा रद्द
बता दें भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज जोकि अगस्त में होने वाली थी उस अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। दरअसल यह फैसला दोनो देशों के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए लिया गया है। पिछले कुछ दिनो में भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा के साथ राजनीतिक मतभेद चल रहे हैं जिस कारण यह कदम उठाया गया है। साथ ही बताते चलें कि इस सीरीज को दोनो देशो के क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमती से अगले साल सितंबर में शेड्यूल किया गया है।
🚨 NO SERIES WITH BANGLADESH. 🚨
– India Vs Bangladesh series has been effectively called off. (Cricbuzz). pic.twitter.com/vlsTKkb312
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2025
🚨 BCCI confirms the India vs Bangladesh white-ball series has been rescheduled. Now set for September 2026 instead of August 2025. 🏏 pic.twitter.com/7LZjTdtoYu
— CricketGully (@thecricketgully) July 5, 2025
अब इस देश का दौरा करेगी Team India
अब जब भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज रद्द हो चुका है तो सवाल यह है कि भारतीय टीम अगस्त के खाली स्लॉट में किस टीम के साथ सीरीज खेलेगी या कोई सीरीज खेलेगी भी या नहीं। तो यह अब साफ होता नजर आ रहा है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि भारतीय टीम भले ही बांग्लादेश नहीं जा रही है लेकिन वह अगस्त में श्रीलंका का दौरान कर सकती है।
बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत से वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे का प्रस्ताव रखा है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इस पर अपनी कोई सहमति नहीं जताई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: जय शाह ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, आगामी वर्ल्ड इवेंट से काटा टीम का पत्ता