Team India : दुनिया की सबसे बड़ी लीग के बाद टीम इंडिया को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. टीम को बांग्लादेश का दौरा भी करना है. इस दौरे पर टीम में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है. ख़बरों की माने तो इस दौरे पर टीम की कमान एक युवा खिलाड़ी को सौंपने की बात चल रही है.
इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपने की बात चल रही है जो अपना आइडियल सचिन और विराट को मानता है. इस दौरे पर टीम की मान एक ऐसे खिलाड़ी को मिलने जा रही है जिसके पास कप्तानी का अनुभव भी है. आइये आपको बताते हैं की आखिर किस खिलाड़ी को मिलने जा रही है कमान.
रोहित से जाएगी Team India की कप्तानी?
टीम इंडिया में इस वक़्त टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. रोहित ही टीम की कमान संभल रहे हैं. बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को एकदिवसीये मुक़ाबला भी खेलना है. लेकिन टीम की कमान रोहित के हाथों में नहीं सौंपी जाएगी. दरअसल टीम इस दौरे पर युवा खिलाड़ी को जगह देगी. बोर्ड की नज़र है रोहित के बाद अभी से कप्तान को तैयार करना. बोर्ड अभी से ही तैयारियों में जुटा हुआ है. कई सीरीज में बोर्ड रोहित को आराम देकर इस युवा खिलाड़ी को मौका दे सकता है. दरअसल बोर्ड की निगाह रोहित के बाद नया कप्तान चुनने पर अभी से ही है.
कौन होगा Team India का कप्तान?
अगर बांग्लादेश दौरे की बात करे तो इस दौरे पर टीम की कमान एक युवा खिलाड़ी को सौंपने की बात चल रही है. दरअसल इस दौरे पर टीम की कमान टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल को सौंपने की चल रही है. गिल के पास कप्तानी का अनुभव भी है. वो आईपीएल में गुजरात की टीम की कमान भी सँभालते हैं. वहीँ गिल टीम इंडिया के उपकप्तान भी रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भी शुभमन गिल टीम के उपतप्तान थे. बता दें, बोर्ड गिल को रोहित की जगह पर आने वाले समय में कप्तान के रूप में देख रहा है. ऐसे में टीम उन्हें कई ऐसे मौकों पर कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंप सकती है. बांग्लादेश दौरा गिल के लिए अच्छा विकल्प होगा खुद की काबिलियत को साबित करने का.
कैसे हैं गिल के आंकड़ें?
अगर शुभमन गिल के आंकड़ों पर नज़र डाले तो गिल के पास एकदिवसीये क्रिकेट में अच्छा अनुभव है. गिल ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 55 मुक़ाबले खेले हैं. इन 55 मुक़ाबलों में गिल ने 59.04 की बेहतरीन औसत से 2775 रन बनाये हैं. गिल ने 99.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 8 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं.
गिल का नाम 200 रन बनाने वाले सूचि में भी है. गिल का एकदिवसीये क्रिकेट में 208 सर्वाधिक स्कोर है. अब देखने वाली बात होगी की क्या गिल को इस दौरे पर कप्तानी सौंपी जाती है या नहीं. या फिर रोहित ही टीम की कमान सँभालते हुए नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश, गौतम गंभीर से लेकर सुरेश रैना तक, सभी ने दी ये प्रतिक्रिया