BAN vs IND: टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी थी, लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक चिंता के कारण उस सीरीज को रद्द कर दिया गया है। लेकिन अब ये सीरीज इस महीने में शेड्यूल कर दी गई है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच अगस्त 2025 में होने वाली सीरीज कब खेली जाएगी।
सितंबर 2026 में होगी BAN vs IND सीरीज
आपको बता दें, कि इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज को अब अगले साल सितंबर महीने में निर्धारित कर दिया गया है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज की तारीखें भले ही बढ़ा दी गई हो लेकिन मैचों की संख्या उतनी ही रहेगी। इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।
रोहित विराट भी कर सकते हैं शिरकत
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल आईपीएल के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वो सिर्फ एक फॉर्मेट ही खेल रहे है। दोनों ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक साथ टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और अब लगभग एक ही साथ दोनों ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया है।
View this post on Instagram
रोहित और विराट अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे होंगे और उनका लक्ष्य 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप पर है। रोहित शर्मा पहले भी कह चुके है कि उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना सबसे ज्यादा मायने रखता है। ये दोनों अब इसी प्रकार से अपने करियर को देख रहे है ताकि साल 2027 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाला वर्ल्ड कप न सिर्फ खेल सकें बल्कि उसे जीत भी सकें।
पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया को पिछली बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने भारतीय टीम को सीरीज में 2–1 से धूल चटाई थी। बांग्लादेश की टीम अपने घर में काफी अच्छा क्रिकेट खेलती है और वो बड़ी से बड़ी टीम को न सिर्फ टक्कर देती है बल्कि उनके खिलाफ जीत भी दर्ज करती है। बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार भारतीय टीम को वनडे में मात दी थी।
इसके पहले 2015 में भी उन्होंने 2–1 से सीरीज जीती थी और 2022 में भी उन्होंने इसी मार्जिन से सीरीज अपने नाम की थी। टीम इंडिया बांग्लादेश से मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और उन्हीं की कप्तानी में वो उन्हें हराकर बदला पूरा करना चाहेंगे।
शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और व्हाइट बॉल के उपकप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है। गिल को टेस्ट क्रिकेट की वजह से व्हाइट बॉल फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं दिए जाते है बल्कि उनके वर्क लोड को मैनेज करते हुए उन्हें खिलाया जाता है।
Also Read: आखिरी 3 मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऑफिशियल ऐलान, 30 वर्षीय बल्लेबाज को दी गई कप्तानी