India vs Bangladesh Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को सितंबर के महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज बांग्लादेश के राजधानी ढाका में होने की संभावना है और इसमें हमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज (Ind vs Ban Odi Series) में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) संभालते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इन दोनों के अलावा भारत के 15 सदस्यीय टीम में और किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
सितंबर में Bangladesh का दौरे कर सकती है टीम इंडिया

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने बांग्लादेश में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ तीन वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी थी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज को सितंबर 2026 के लिए रीशेड्यूल कर दिया है और काफी उम्मीद है कि यह सीरीज बांग्लादेश में ही होगी। इस सीरीज के लिए भारत की टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों के होने की भी संभावनाएं हैं।
रोहित और गिल कर सकते हैं टीम को लीड
बता दें कि रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने की प्लानिंग बना रहे हैं और उन्होंने इंडिया को दो आईसीसी ट्रॉफी भी जीता रखी है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें अचानक कप्तान पद से नहीं ही हटाएगी। इसके अलावा बोर्ड शुभमन गिल को अगले कप्तान के तौर पर तैयार कर रही है। तो बांग्लादेश वनडे सीरीज (Bangladesh Odi Series) में हमें रोहित कप्तान और गिल उपकप्तान का पदभार संभालते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बोर्ड का सरप्राइज़ ऐलान, ओवल टेस्ट के बीच शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई रेड बॉल की कमान
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, क्योंकि इंडियन टीम ने जब लास्ट टाइम बांग्लादेश का दौरा किया था तो वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था।
इस वजह से इस स्क्वाड में रोहित और गिल के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं।
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि ऐसी ही टीम वहां का दौरा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 की टीम इंडिया के 14 खिलाड़ियों पर लगी मुहर, बचे एक स्थान के लिए इन 3 गेंदबाजों के बीच जंग