Posted inIndia vs Bangladesh

एक्पेरमेंट के तौर पर बांग्लादेश सीरीज में चुने जाएंगे ये 3 युवा खिलाड़ी, फ्लॉप हुए तो, एशिया कप के साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी कटेगा पत्ता

Asia Cup

Asia Cup: भारत की निगाहें अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) और इस साल संपन्न होने वाले एशिया कप (Asia Cup) पर टिकी हैं। बोर्ड इन टूर्नामेंट के लिए अभी से ही विचार कर रही है। जिसके लिए बीसीसीआई इन टूर्नामेंट से पहले होने वाले बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 3 युवा खिलाड़ियों को आजमा सकती है। बोर्ड उन्हें इस सीरीज में मौका देकर यह देखना चाहेगी कि क्या यह खिलाड़ी आईपीएल के अतिरिक्त बड़े लेवल पर प्रदर्शन कर सकते हैं या नहीं।

एक्पेरमेंट के तौर पर IND vs BAN में चुने जा सकते हैं ये 3 युवा खिलाड़ी

Asia Cup

आयुष म्हात्रे

बांग्लादेश बनाम भारत सीरीज के लिए बीसीसीआई आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को आजमा सकती है। बीच आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए आयुष म्हात्रे ने सीएसके के लिए आरसीबी के खिलाफ 94 रनों की शानदार पारी खेली। 

आयुष की उस पारी के बाद से कयास लगने लगे कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है। तो बीसीसीआई आयुष को एशिया कप (Asia Cup) से पहले बांग्लादेश सीरीज में मौका देकर यह देखना चाहेगी कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं या नहीं। अगर वह इसमें फ्लॉप होते हैं तो एशिया कप से उनका पत्ता कट सकता है। उन्होंने अभी तक 4 आईपीएल मैच में 40.75 की औसत और 185.22 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: नोट कर लीजिये ये 3 कारण, इस वजह से पंत नहीं केएल राहुल को कीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते गौतम गंभीर

वैभव सूर्यवंशी

इस सूची में अगला नाम वैभव सूर्यवंशी का आता है। महज 14 साल की उम्र में महज 35 गेंदो पर शकत जड़ने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी बीसीसीआई बांग्लादेश सीरीज में मौका दे सकती है। इस सीरीज यह साफ हो जाएगा कि क्या सूर्यवंशी आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल लेवल का प्रेशर हैंडल कर प्रदर्शन कर सकते हैं या नहीं। 

अगर उन्होंने ऐसा कर लिया तो उन्हें भारतीय टीम पर राज करने से कोई नहीं रोक सकता साथ ही उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। लेकिन अगर वह विफल हुए तो उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा। सूर्यवंशी ने 5 IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए 31.00 की औसत और 209.45 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं।  

प्रियांश आर्य

वैभव के बाद अगला नाम पंजाब किंग्स के लिए धमाकेदार पारी खेलने वाले प्रियांश आर्या का आता है। उन्होंने भी आईपीएल 2025 में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। अब प्रियाश को अपना यही जादू इंटरनेशनल लेवल पर भी बिखेरना है। प्रियांश भी बांग्लादेश सीरीज में भारत के साथ दौरा कर सकते हैं उन्हें भी बीसीसीआई इस सीरीज में एक्पेरमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है। 

अगर इसमें वह प्रदर्शन करने में सफल हो जाते हैं तो उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने से कोई नहीं रोक पाएगा। बता दें प्रियांश ने PBKS के लिए 11 मैच में 31.54 की औसत और 192.77 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं। जिसमें सीएसके के खिलाफ एक शतक भी शामिल है। 

यह भी पढ़ें:  अगर ये खिलाड़ी नहीं खेला टेस्ट क्रिकेट तो होगा Team India का नुकसान, बन सकता है दूसरा Virat kohli

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!