Posted inIndia vs Bangladesh

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए ऐसी भारत की 15 सदस्यीय टीम, 155 kmph की रफ़्तार वाले 5 पेसर्स शामिल

Bangladesh T20 Series

Bangladesh T20 Series : इंडियन प्रीमियर लीग के बाद टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। इन्हीं में से एक बड़ा मुकाबला बांग्लादेश का दौरा है। इस दौरे के लिए चयनकर्ता अभी से ही टीम के सिलेक्शन में जुट गए हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन एकदिवसीय मुकाबले और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं।

इस टीम की खास बात यह रहेगी कि इसमें पांच तेज रफ्तार वाले गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। ऐसी चर्चा है कि इस टीम में तेज गेंदबाज धाकड़ प्रदर्शन कर सकते हैं। बांग्लादेश दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन लगभग पूरा कर लिया गया है।

सिराज को मिलेगा मौका

Bangladesh T20 Series

अगर गेंदबाजों की बात करें, तो इस दौरे पर 5 धाकड़ गेंदबाजों को मौका मिलने वाला है। टी20 सीरीज में ये पांच पेसर खास रहेंगे। इस सूची में पहला नाम आता है गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद सिराज का। सिराज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

बुमराह होंगे शामिल

मोहम्मद सिराज के साथ इस दौरे पर टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हो सकते हैं। बुमराह ने चोट के बाद आईपीएल में वापसी की है। चैंपियंस ट्रॉफी में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उनकी वापसी तय मानी जा रही है।

बुमराह और सिराज के अलावा, हर्षदीप सिंह, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाजों को भी इस दौरे के लिए जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. 8वें नंबर पर आकर बल्ले से चमक गए भुवनेश्वर कुमार, 253 बॉल का किया सामना, जड़ा अपना पहला शतक

भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

डिस्क्लेमर – ये महज़ संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज़ नहीं खेलेंगे विराट कोहली, BCCI के मनाने के बावजूद इस तारीख को लेने जा रहे हैं संन्यास

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!